Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में भी बढ़ने लगी है Coronavirus की रफ्तार, आज फिर आए 400 से अधिक मामले

दिल्ली में भी बढ़ने लगी है Coronavirus की रफ्तार, आज फिर आए 400 से अधिक मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 431 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये आंकड़ा कल से ज्यादा है। बता दें कि हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 2093 हो गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 12, 2021 04:39 pm IST, Updated : Mar 12, 2021 04:39 pm IST
Delhi reports 431 new Coronavirus cases, 2 deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 431 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये आंकड़ा कल से ज्यादा है।

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 431 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। ये आंकड़ा कल से ज्यादा है। बता दें कि हर दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 2093 हो गए हैं। एक समय में दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 500 से भी नीचे आ गया था। बता दें कि 8 जनवरी को दिल्ली में कोरोना वायरस के 444 मामले सामने आए थे और उसके बाद आज आए मामले सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं वहीं 2 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल मामले 6,42,870 पहुंच चुके हैं। वहीं कुल 6,29,841 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 10,936 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले करीब 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई। देश में उपचाराधीन मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.86 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,49,98,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,40,345 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 117 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 57, पंजाब के 18 और केरल के 13 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,306 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,667, तमिलनाडु के 12,535, कर्नाटक के 12,381, दिल्ली के 10,934, पश्चिम बंगाल के 10,286, उत्तर प्रदेश के 8,741 और आंध्र प्रदेश के 7,179 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement