देश की राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के बैंक एन्क्लेव में कुछ दबंगों ने एक कारोबारी परिवार के साथ जमकर मारपीट की। दबंगों ने घर घुसकर परिवार के लोगों को घसीट कर बाहर निकाला। इसके बाद, बाप-बेटे को नंगा कर सड़क पर पीटा। पिता को बेसमेंट में नंगा किया, तो बेटे को सड़क पर नंगा कर मुंह पर लात जूते से मारा। कारोबारी परिवार दहशत में है।
पीड़ित राजेश गर्ग के घर में इन दिनों शादी की तैयारियां चल रही थीं और पूरा परिवार खुशियों के माहौल में था। लेकिन दबंगों की इस हैवानियत ने उन खुशियों को खौफ में बदल दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से कारोबारी के दोनों बेटे गायब हैं और माता-पिता से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि 5 से 6 दबंग युवक को घर से खींचकर बाहर निकालते हैं और सड़क पर उसे नंगा कर लात-जूतों से मारते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब भी दबंग बेखौफ होकर युवक को घसीटते रहे। वीडियो में एक पुलिसकर्मी पीड़ित को उसकी पैंट लाकर देता दिख रहा है, लेकिन किसी भी आरोपी को रोकने या पकड़ने की हिम्मत पुलिस ने नहीं दिखाई।
क्या है मामला?
पीड़ित पक्ष के अनुसार, राजेश गर्ग ने अपने घर का बेसमेंट जिम चलाने के लिए केयरटेकर के तौर पर दिया था। यह काम प्रॉफिट शेयरिंग के आधार पर शुरू हुआ था। आरोपियों के साथ परिवार के पुराने संबंध थे, लेकिन आरोप है कि अब आरोपी जिम के मुनाफे का हिस्सा देने के बजाय पूरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं।
पीड़ित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई है। लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने इस मामले में घर में घुसने, मारपीट करने, गाली-गलौज और शरीर को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी पिंटू यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी और अन्य साथी अब भी फरार हैं। नामजद आरोपी- विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव हैं।
ये भी पढ़ें-
हाथ में पत्थर लेकर ट्रेन की छत पर चढ़ गया युवक, गुस्साए यात्रियों ने जमकर की कुटाई; देखें VIDEO
BMC चुनाव में 'ब्रांड ठाकरे' की साख दांव पर, 87 सीटों पर शिंदे और ठाकरे आमने-सामने