नई दिल्ली: दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए को एक बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने इस मामले में एक अहम आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान डॉक्टर बिलाल नसीर मल्ला के रूप में हुई है।
क्या है मामला?
पिछले महीने हुए दिल्ली बम धमाके की जांच में NIA को एक और बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को एजेंसी ने इस मामले में एक और अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। NIA ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला निवासी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को पकड़ा है। वह इस केस (RC-21/2025/NIA/DLI) में गिरफ्तार होने वाला आठवां आरोपी है। उसे दिल्ली से NIA की टीम ने दबोचा।
जांच में पता चला कि बिलाल, रेड फोर्ट इलाके में हुए उस आतंकी हमले की साजिश में शामिल था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। NIA के अनुसार, बिलाल ने मारे गए आरोपी उमर उन नबी को जानबूझकर पनाह दी थी और उसकी मदद के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट भी उपलब्ध कराया था। इतना ही नहीं, उस पर हमले से जुड़े सबूत नष्ट करने का भी आरोप है।
NIA इस हमले के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए लगातार जांच आगे बढ़ा रही है। एजेंसी केंद्र और राज्य की अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले की हर कड़ी जोड़ने में लगी हुई है।
दिल्ली ब्लास्ट केस क्या है?
दिल्ली में 10 नवंबर 2025 को लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। इस मामले की जांच के दौरान डॉक्टरों की एक पूरी चेन सामने आई थी, जो देश में आतंकी साजिश रचने में शामिल थी। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा की जा रही है।
इस केस में हैरानी वाली बात ये थी कि आतंकी साजिश रचने वाले लोग बेहद शिक्षित थे और ज्यादातर डॉक्टर थे।


