Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. भारत मंडपम के पास पिस्तौल की नोक पर लूट, मोटरसाइकिल सवारों ने गहने छीने

भारत मंडपम के पास पिस्तौल की नोक पर लूट, मोटरसाइकिल सवारों ने गहने छीने

भारत मंडपम के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने स्कूटर पर आभूषण लेकर जा रहे एक शख्स से पिस्तौल की नोक पर लूट को अंजाम दिया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 25, 2025 06:43 am IST, Updated : Sep 25, 2025 06:49 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के पास बुधवार दोपहर एक शख्स से पिस्तौल की नोक पर लूटपाट हुई। बदमाश मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने उस शख्स से गहनों से भरा बैग छीन लिया, जो स्कूटर पर जा रहा था। यह घटना भैरों मंदिर के पास हुई।

बाइक सवारों ने शख्स को रोका

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर को उस समय हुई जब पीड़ित आभूषण लेकर भैरों मंदिर के पास अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवारों ने उसे रोका। 

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पिस्तौल तानकर गहने लूट लिए और फरार हो गए। अधिकारी ने कहा, "मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने लूटे गए आभूषणों की संख्या का पता लगाने के लिए आभूषण की दुकान के मालिक को बुलाया है।"

सीलमपुर की दुकान में लूट

इससे पहले, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में तीन बदमाशों ने एक दुकानदार को बंदूक दिखा कर लूट लिया और विरोध करने पर गोलियां चला दीं, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे गौतमपुरी में हुई, जब हमलावरों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को बंदूक दिखाकर धमकाया और नकदी व कीमती सामान लूट लिया। 

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

लद्दाख हिंसा के लिए केंद्र सरकार ने सोनम वांगचुक को ठहराया ज़िम्मेदार, कहा- भीड़ को उकसाया गया

पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी बड़ी खबर, 26 लोगों की हत्या में आतंकियों की मदद करने वाला गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement