Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव पर बंपर छूट का ऐलान, होटल से लेकर मॉल और सैलून से लेकर ब्यूटी पार्लर तक; जानें कैसे मिलेगा लाभ

दिल्ली चुनाव पर बंपर छूट का ऐलान, होटल से लेकर मॉल और सैलून से लेकर ब्यूटी पार्लर तक; जानें कैसे मिलेगा लाभ

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ ने बड़ी घोषणा की है। इसके तहत वोटर्स को सैलून, दुकानें, रेस्तरां, होटल, मॉल, कॉफी शॉप और ढाबे में छूट प्रदान की जाएगी।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 04, 2025 04:49 pm IST, Updated : Feb 04, 2025 11:54 pm IST
वोटर्स के लिए सीटीआई ने किया छूट का ऐलान।- India TV Hindi
Image Source : PTI वोटर्स के लिए सीटीआई ने किया छूट का ऐलान।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में दिल्ली में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और मतदाताओं को इसके लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जाते रहे हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से महज एक दिन पहले ‘चैंबर ऑफ ट्रेड्स एंड इंडस्ट्रीज’ (CTI) ने बड़ी घोषणा की है। 

10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट

इसमें कहा गया है कि शहर भर के सैलून और ब्यूटी पार्लर मतदान करने वाले लोगों को 20 से 50 प्रतिशत तक की छूट देंगे। सैलून के अलावा, दुकानें, रेस्तरां, होटल, मॉल, कॉफी शॉप और ढाबे सहित विभिन्न व्यवसाय भी मतदान करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेंगे। सीटीआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि लगभग 500 सैलून और ब्यूटी पार्लर मतदान के अगले दिन 6 फरवरी को ये छूट प्रदान करेंगे। उसने कहा, ‘‘इस पहल का उद्देश्य दिल्ली में मतदान को बढ़ावा देना है, जहां 70 विधानसभा सीट के लिए पांच फरवरी को चुनाव होने हैं।’’ 

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए की पहल

सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि यह प्रयास अधिक मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए है। गोयल ने कहा, ‘‘यह पहल पांच फरवरी को अधिक लोगों को अपना वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेगी और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि सीटीआई से जुड़े 500 से अधिक सैलून मालिक और मेकअप कलाकार इस पहल में शामिल हुए हैं। 

दिखानी होगी उंगली पर लगी स्याही

बृजेश गोयल ने कहा, ‘‘जो मतदाता 6 फरवरी को ‘फेशियल, शेव, हेयरकट, मसाज और डी-टैन ट्रीटमेंट’ जैसी सौंदर्य सेवाओं का लाभ उठाते हैं, उन्हें 20 से 50 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह ऑफर उन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए खुला है, जो वोट डालने के सबूत के तौर पर अपनी उंगली पर लगी वोटिंग स्याही दिखाते हैं।’’ बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान होना है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की उठी मांग, संसद में गूंजा मुद्दा; जानें क्या होगा नया नाम

महाकुंभ पर अखिलेश ने सरकार को घेरा, हेमा मालिनी ने दिया जवाब; कही ये बात

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement