Saturday, April 27, 2024
Advertisement

MP में 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन द्वारा केन्द्रों तक पहुंचाया

मध्यप्रदेश में नीट-2020 के लिए 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन द्वारा परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के नीट के परीक्षार्थियों को कोविड संक्रमण के चलते केन्द्रों तक नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 14, 2020 15:12 IST
14 thousand 322 candidates in mp were transported to the...- India TV Hindi
Image Source : PTI 14 thousand 322 candidates in mp were transported to the center by free transport

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में नीट-2020 के लिए 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को निशुल्क परिवहन द्वारा परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के नीट के परीक्षार्थियों को कोविड संक्रमण के चलते केन्द्रों तक नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा नीट-2020 में बैठने वाले 14 हजार 322 परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।

संभाग स्थित केन्द्रों पर नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी। इन परीक्षार्थियों में से भोपाल संभाग के कुल 955, सागर संभाग के 1270, रीवा संभाग के 1665, शहडोल संभाग के 381, जबलपुर संभाग के 2724, नर्मदापुरम् संभाग के 1590, ग्वालियर संभाग के 976, उज्जैन संभाग के 941 एवं इंदौर संभाग के 3,820 परीक्षार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सुविधा मुहैया कराई गई। परीक्षार्थियों के साथ अभिभावकों को भी फ्री परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रवेश परीक्षा नीट छूटने के बाद परीक्षा केंद्रों से निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि बायोलॉजी के मुकाबले फिजिक्स का पेपर कठिन था। कई सवाल उलझाऊ और लंबे थे। वैसे परीक्षार्थियों के मुताबिक पेपर औसत दर्जे का था।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement