Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. DU UG Admission: स्पेशल स्पॉट राउंड 2 के जरिए खाली रहीं सीटों पर मिलेगा दाखिला

DU UG Admission: स्पेशल स्पॉट राउंड 2 के जरिए खाली रहीं सीटों पर मिलेगा दाखिला

जिन उम्मीदवारों ने CSS-2022 के जरिए आवेदन किया था, वह स्पॉट राउंड 2 के जरिए होने वाले दाखिले के पात्र होंगे। हालांकि यहां केवल उन्हीं छात्रों को दाखिला मिल सकेगा, जिन्हें स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा की तारीख तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 28, 2022 11:35 pm IST, Updated : Dec 28, 2022 11:35 pm IST
दिल्ली विश्वविधालय- India TV Hindi
दिल्ली विश्वविधालय

दिल्ली यूनिवर्सिटी, एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए अंडरग्रेजुएट प्रवेश के अपने कुछ कॉलेजों में अंतिम दौर का दाखिला दे रहा है। कुछ शॉर्टलिस्टेड कॉलेजों के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड 2 के तहत की विश्वविद्यालय रिक्त सीटों को भरने के लिए अदिसूचना जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने CSS-2022 के जरिए आवेदन किया था, वह स्पॉट राउंड 2 के जरिए होने वाले दाखिले के पात्र होंगे। हालांकि यहां केवल उन्हीं छात्रों को दाखिला मिल सकेगा, जिन्हें स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड की घोषणा की तारीख तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक छात्र राउंड 2 के तहत मिलने वाली सीटों को 28 दिसंबर शाम 7 बजे से लेकर 30 दिसंबर सुबह 10 बजे तक स्वीकार कर सकते हैं। इसके बाद सीट ऑफर करने वाले कॉलेज इन सीटों पर दाखिले के लिए आगे की कार्रवाई करेंगे।

स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 

इस विषय में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने बताया कि जिन छात्रों को किसी भी राउंड (स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड 1 सहित) में सीट की पेशकश की गई थी, वे स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में भाग नहीं ले पाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए गए कॉलेजों में से कोई भी या सभी उपलब्ध प्रोग्राम चुन सकेंगे। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में आवंटन जिन मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। उनमें सबसे महत्वपूर्ण सीटों की उपलब्धता है। विश्वविद्यालय का कहना है कि छात्रों को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड 2 में आवंटित सीट पर ही प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफल रहने पर उम्मीदवार की योग्यता खत्म हो जाएगी।

राउंड-2 में आवंटित की गई सीट होगी फाइनल

स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 के दौरान 'अपग्रेड' और 'व्रिडॉ' का कोई विकल्प नहीं होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का कहना है कि स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 में आवंटित की गई सीट फाइनल होगी। स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड-2 की सूची आवेदन करने वाले उम्मीदवार के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कहा गया है कि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में खाली पड़ी इन सीटों को भरने के लिए छात्रों को 'स्पेशल स्पॉट राउंड' के माध्यम से आखिरी मौका दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिक्त सीटों की लिस्ट साझा की दी है। इन पर स्पेशल स्पॉट राउंड के माध्यम से एडमिशन किए जा रहे हैं। इस स्पेशल राउंड के अंतर्गत छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन शुरू कर दिया है।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement