Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. परीक्षा
  4. NEET SS 2023 के दूसरे चरण के लिए आज खत्म हो रहे रजिस्ट्रेशन, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

NEET SS 2023 के दूसरे चरण के लिए आज खत्म हो रहे रजिस्ट्रेशन, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

NEET SS 2023 की दूसरे फेज की रजिस्ट्रेशन तारीख आज खत्म हो रही है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 21, 2023 10:45 am IST, Updated : Dec 21, 2023 10:51 am IST
NEET SS 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE NEET SS 2023 के दूसरे चरण के लिए आज खत्म हो रहे रजिस्ट्रेशन

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी आज, 21 दिसंबर, 2023 को एनईईटी एसएस 2023 काउंसलिंग की दूसरे राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगी। जो उम्मीदवार सुपरस्पेशलिटी काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। ध्यान रखें कि भुगतान सुविधा भी आज 21 दिसंबर 2023 को दोपहर 3 बजे बंद हो जाएगी।

च्वाइस फिलिंग 18 दिसंबर से शुरू हुई थी जो आज 21 दिसंबर को बंद होगी। च्वाइस लॉक करने का शेड्यूल भी च्वाइस फिलिंग के समान ही है। आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस

रजिस्ट्रेशन फीस में ₹5000/- शामिल हैं और काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹2,00,000/- की वापसी योग्य सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा। ये पेमेंट ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

Direct link to apply 

NEET SS 2023 Counselling: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध NEET SS काउंसलिंग 2023 राउंड 2 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एक बार हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अन्य जानकारी

ध्यान रहे कि सीट आवंटन की प्रक्रिया 22 दिसंबर को की जाएगी और सीट आवंटन रिजल्ट 23 दिसंबर, 2023 को घोषित किया जाएगा। वहीं, सीट आवंटित किए गए सभी उम्मीदवारों द्वारा रिपोर्टिंग 24 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक की जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संबंधित विवरण उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

इस राज्य के हाईकोर्ट में निकली 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां जानिए आवेदन करने का तरीका

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Exams से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें एजुकेशन

Advertisement
Advertisement
Advertisement