अगर आप CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। CUET UG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी 2026 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि CUET UG 2026 के लिए अप्लाई करने की आयु सीमा क्या है? अगर आप इससे अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आइए इस खबर के जरिए इस विवरण से अवगत होते हैं।
आयु सीमा, अप्लाई करने के लिए मिनिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन?
- आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, CUET UG 2026 परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं।
- CUET UG 2026 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदावरों का 12वीं पास या इसके समकक्ष होना आवश्यक है। इसके अलावा 2026 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार भी इसके लिए एलिजिबिल हैं।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- फॉर्म को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने हेतु सीधा लिंक
कब होगी परीक्षा?
इस परीक्षा का आयोजन 11 से 31 मई 2026 के बीच किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी मोड में 13 भषाओं में आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें-
HTET 2025 के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, बढ़ गई लास्ट डेट