Sunday, April 28, 2024
Advertisement

मदरसों में मिलने वाली स्कॉलरशिप पर मोदी सरकार ने लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला

देश भर में इस वक्त करीब 16 हजार 558 मदरसे चल रहे हैं, जहां लगभग चार से पांच लाख छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती है। ये फैसला अचानक लिया गया। दरअसल, छात्रों ने जब नवंबर के लिए स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा तब उन्हें पता चला की अब कोई स्कॉलशिप नहीं मिलेगी।

India TV News Desk Edited By: India TV News Desk
Published on: November 29, 2022 9:47 IST
madrasa- India TV Hindi
Image Source : PTI मदरसों के स्कॉलरशिप पर रोक

देशभर में चल रहे मदरसों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के क्षात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप बंद कर दी है। आपको बता दें पहले मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को एक हजार रुपये स्कॉलरशिप मिलती थी। जबकि, कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को अलग-अलग कोर्स के हिसाब से स्कॉलरशिप दी जाती थी। दरअसल, केंद्र सरकार का मानना है कि शिक्षा के अधिकार के तहत कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई मदरसों में भी मुफ्त है। इसके अलावा इसके तहत छात्रों को अन्य जरूरी वस्तुएं भी दी जाती हैं, यहां तक उन्हें मिड डे मील भी दी जाती है। यही वजह है कि स्कॉलरशिप बंद कर दी गई।

चार से पांच लाख छात्रों पर पड़ेगा असर

देश भर में इस वक्त करीब 16 हजार 558 मदरसे चल रहे हैं, जहां लगभग चार से पांच लाख छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती है। ये फैसला अचानक लिया गया। दरअसल, छात्रों ने जब नवंबर के लिए स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा तब उन्हें पता चला की अब कोई स्कॉलशिप नहीं मिलेगी।

उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू हो रहा

उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के तहत आने वाले मदरसों में अगले शिक्षा सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम और ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में ड्रेस कोड और NCERT पाठ्यक्रम लागू करने जा रहे हैं। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि शुरूआत में सात मदरसों को मॉडर्न स्कूल की तर्ज पर चलाया जाएगा। इन मदरसों में अन्य धर्मों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इन 7 मदरसों में अगले शैक्षिक सत्र से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। ड्रेस कोड लागू किये जाने के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सहमति मिल चुकी है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement