नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC की तरफ से NEET PG 2025 काउंसलिंग राउंड 2 सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया गया है। वहीं, चॉइस फिलिंग प्रोसेस ऑफिशियली कमेटी के काउंसलिंग पोर्टल mcc.nic.in पर शुरू हो गया है। सीट मैट्रिक्स में जोड़ी गई नई सीटें, क्लियर वैकेंसी और ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के तहत हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए वर्चुअल वैकेंसी शामिल हैं।
- नई जोड़ी गई सीटें- 2,620
- वर्चुअल वैकेंसी- 11,837
- क्लियर वैकेंसी- 17,623
- कुल सीटें उपलब्ध- 32,080
बता दें कि राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट 5 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ। वहीं, कैंडिडेट्स 9 दिसंबर 2025 तक अपने एप्लीकेशन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। जिन एप्लिकेंट्स को राउंड 1 में सीट अलॉट नहीं हुई थी, जो अपग्रेड करना चाहते हैं और AIQ सीटों के लिए नए सिरे से अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स, सभी हिस्सा लेने के लिए एलिजिबल हैं।
राउंड 2: जरूरी तारीखें
- रजिस्ट्रेशन और फीस पेमेंट- 5-9 दिसंबर 2025
- चॉइस फिलिंग- 6-9 दिसंबर 2025
- चॉइस लॉकिंग- 9 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक
- सीट अलॉटमेंट प्रोसेसिंग- 10-11 दिसंबर 2025
- रिजल्ट अनाउंसमेंट- 12 दिसंबर 2025
- कॉलेज में रिपोर्टिंग- 13-21 दिसंबर 2025
दूसरे राउंड के लिए कौन है एलिजिबिल?
- जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 में सीट नहीं मिली, वे सभी इसके लिए रजिस्टर कर सकते हैं और नए चॉइस सबमिट कर सकते हैं।
- जिन कैंडिडेट्स को राउंड 1 में सीट मिली थी, लेकिन वे अपग्रेड चाहते हैं, उन्हें फिर से हिस्सा लेना होगा।
- जिन कैंडिडेट्स ने राउंड 1 अलॉटमेंट के बाद रिपोर्ट नहीं किया, वे भी रजिस्टर कर सकते हैं, सीट जब्त करने के नियमों के तहत।
- सिर्फ वे कैंडिडेट्स जिन्होंने NEET PG 2025 क्वालिफाई किया है, वे AIQ राउंड 2 के लिए एलिजिबल हैं।
ये भी पढ़ें-