Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. राजस्थान के स्कूलों में भी अब छात्रों के लिए अखबार पढ़ना हुआ अनिवार्य, रोजाना 10 मिनट तक होगा पढ़ना

राजस्थान के स्कूलों में भी अब छात्रों के लिए अखबार पढ़ना हुआ अनिवार्य, रोजाना 10 मिनट तक होगा पढ़ना

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स के लिए अखबार पढ़ना जरूरी कर दिया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन 10 मिनट तक अखबार पढ़ना होगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jan 03, 2026 01:16 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 01:16 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में अब छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अखबार पढ़ेंगे। राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में रोजाना अखबार पढ़ना अनिवार्य कर दिया है। राज्य सरकार ने स्टूडेंट्स में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने, शब्दावली को सुधारने और जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। इस संबंध में 31 दिसंबर को आदेश जारी किया गया था। जारी किए गए आदेश के मुताबिक स्टूडेंट्स को मॉर्निंग असेंबली के वक्त मिनिमम 10 मिनट तक न्यूजपेपर पढ़ना होगा। सरकारी की इस पहल का उद्देश्य स्टूडेंट्स को करेंट अफेयर्स से परिचित कराना और खबरों की समझ और उसके एनालाइज की एबिलिटी को डेवलेप करना है। 

जारी किए गए निर्देश के अनुसार,  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों और इंग्लिश-मीडियम स्कूलों को कम से कम दो अखबार – एक हिंदी और एक इंग्लिश – सब्सक्राइब करने होंगे। वहीं,  सरकारी अपर प्राइमरी स्कूलों को कम से कम दो हिंदी अखबार। 

कौन उठाएगा अखबारों के सब्सक्रिप्शन का खर्च?

अखबारों के सब्सक्रिप्शन का खर्च राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर उठाएगी। स्कूलों से यह भी कहा गया है कि वे प्रतिदिन अखबारों से पांच नए शब्द खोजें और भाषा कौशल को मजबूत करने के लिए छात्रों को उनके अर्थ समझाएं। सुबह की असेंबली के दौरान, एक राष्ट्रीय स्तर का अंग्रेजी अखबार और एक हिंदी अखबार जोर से पढ़ा जाएगा।

जारी किए गए आदेश में आगे कहा गया है कि स्टूडेंट्स को क्लास के हिसाब से बांटा जाना चाहिए और उन्हें एडिटोरियल और प्रमुख राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल से जुड़ी खबरों को पढ़ने और उन पर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रोग्राम न सिर्फ स्टूडेंट्स की जनरल नॉलेज और सामाजिक जागरूकता को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, बल्कि उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्छे तरीके से तैयार करने के लिए भी है।

इससे पहले यूपी के स्कूलों में हुआ था छात्रों के लिए अखबार पढ़ना जरूरी

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के सभी सेकेंडरी और बेसिक प्राइमरी स्कूलों में डेली एक्टिविटी के तौर पर अखबार पढ़ना जरूरी किया गया था। आदेश में कहा गया, "रोजाना सुबह की असेंबली के दौरान अखबार पढ़ने के लिए कम से कम 10 मिनट दिए जाने चाहिए। इस दौरान, छात्र बारी-बारी से नेशनल, इंटरनेशनल और स्पोर्ट्स खबरों से मुख्य एडिटोरियल और बड़ी खबरों को पढ़कर सुनाएंगे।" (Input With PTI)

ये भी पढ़ें- 

कब जारी होगी जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप? जानें अपडेट

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। एजुकेशन से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement