Friday, April 19, 2024
Advertisement

CBSE Board Result 2021: 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी कर दी गई है। अब स्कूलों को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट तैयार करने में किसी तरह से समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 24, 2021 13:01 IST
CBSE Board Result 2021: 10वीं, 12वीं के...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE CBSE Board Result 2021: 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी कर दी गई है। अब स्कूलों को 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट तैयार करने में किसी तरह से समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्कूलों के रिजल्ट तैयार करने संबंधी समस्या के समाधान के लिए सीबीएसई ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जिस पर स्कूल फोन कर रिजल्ट संबंधी समस्या के समाधान के लिए किसी भी कार्य दिवस में फोन कर सकते हैं।

सीबीएसई ने 10वीं रिजल्ट के जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए class-10-result@cbseshiksha.in और 12वीं रिजल्ट से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए class-12-result@cbseshiksha.in भी जारी की है। इस मेल आईडी पर स्कूल अपना नाम, पता और फोन नंबर लिखकर रिजल्ट संबंधी समाधान के लिए मेल कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से 9311226587, 9311226588, 9311226589, 9311226590 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसके अलाना तकनीकि समस्याओं के समाधान के लिए स्कूल 9311226591 नंबर पर फोन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सीबीएसई ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं के 3 टॉप विषयों के आधार पर 30%, 11वीं परीक्षा के आधार पर 30% और 12वीं के यूनिट टेस्ट व प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर 40% नंबर देकर 12वीं के छात्रों को पास किया जाएगा। 12वीं के रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई 2021 तक की  जाएगी। 12वीं के विद्यार्थियों को पास करने के लिए सीबीएसई ने 30:30:40 का फार्मूला तय किया है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement