RBSE 10th result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज यानी 28 मई को घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। परिणाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा की तारीख का ऐलान बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से साझा की है।
रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। रिजल्ट के साथ-साथ बोर्ड के अधिकारी अन्य विवरण भी साझा करेंगे, जैसे उत्तीर्ण प्रतिशत, लिंग-वार प्रदर्शन, जिले-वार प्रदर्शन आदि। स्टूडेंट्स अपने परिणाम को नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी चेक कर सकेंगे।
RBSE 10th result 2025: कैसे कर सकेंगे चेक
- नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने एक विंडो खुल जाएगी, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब अपने रिजल्ट को चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में स्टूडेंट्स एक प्रिंटआउट ले लें।
छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को SMS के जरिए और डिजिलॉकर के माध्यम से भी चेक कर सकेंगे। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। बता दें कि बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है। 12वीं कक्षा के परिणाम को बोर्ड ने 22 मई को जारी कर दिया था। नवीनतम जानकारी से अपडेट रहने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।