Saturday, April 27, 2024
Advertisement

ASI राजकुमार यादव की बेटी विशाखा यादव ने UPSC में छठी रैंक हासिल की

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

Abhay Parashar Edited by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: August 04, 2020 16:59 IST
visakha yadav, daughter of asi rajkumar yadav secured the...- India TV Hindi
Image Source : PTI visakha yadav, daughter of asi rajkumar yadav secured the sixth rank in the upsc

नई दिल्ली। UPSC Civil Services Examination 2019 result : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के द्वारका डीसीपी दफ्तर में तैनात एक ASI राजकुमार की बेटी विशाखा यादव (Vishakha Yadav) ने छठी रैंक हासिल की है। विशाखा यादव का यह तीसरा प्रयास था. इससे दो प्रयासों में विशाखा ने प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं पास की थी. इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

इस साल यूपीएससी की परीक्षा में टॉप 10 में से तीन लड़कियां रही हैं. प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है तो विशाखा यादव ने छठी रैंक हासिल की है. वहीं संजीता मोहपात्रा ने 10वीं रैंक हासिल की है.

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे. इसका रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया. रिजल्ट में पास होने वाले कुल 829 उम्मीदवारों को अप्वाइंटमेंट के लिए पत्र भेजा जाएगा. अगर कैटेगरीवाइज रिजल्ट की बात करें तो इस साल 304 जनरल कैटेगरी, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, एससी 129, एसटी के 67 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा क्लीयर की है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement