Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. RRB ALP 2025: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

RRB ALP 2025: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

आरआरबी एएलपी 2025 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा का शेड्यूल रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी कर दिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Oct 04, 2025 02:25 pm IST, Updated : Oct 04, 2025 02:34 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एएलपी 2025 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए थे और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे सभी अपनी क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तिथियां देख सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से भी उम्मीदलवार शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। 

शेड्यूल को कैसे करें चेक?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने नोटिस खुल जाएगा। 
  • अब उम्मीदवार शेड्यूल को चेक करें और चाहें तो डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में उम्मीदवार चाहें तो एक प्रिंटआउट ले लें।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। चिकित्सा परीक्षा उम्मीदवार के दस्तावेज सत्यापन के अगले कार्यदिवस पर आयोजित की जाएगी। सभी क्षेत्रीय आरआरबी के लिए तिथियां अलग-अलग हैं। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें। 

हाल में जारी हुआ रिजल्ट

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल में ही असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा (आरआरबी एएलपी परिणाम 2025) का परिणाम को घोषित था। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए 18,735 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जो इस राउंड में भाग लेंगे। बता दें कि इसकी भर्ती की प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थीछ। पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) 25 से 29 नवंबर 2024 को हुआ था। इसके बाद दूसरा CBT 2 और 6 मई 2025 को लिया गया। फिर 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) हुआ था। 

ये भी पढ़ें- एमपी पुलिस ASI और सूबेदार भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन, इच्छुक डायरेक्ट लिंक से फौरन करें अप्लाई

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement