Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. सरकारी नौकरी
  4. हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

हरियाणा के युवाओं के सुनहरा मौका है। हरियाणा पुलिस ने कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 22, 2024 13:20 IST, Updated : Feb 22, 2024 13:20 IST
HSSC Recruitment 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE HSSC Recruitment 2024

हरियाणा पुलिस में सरकारी नौकरी करनी है तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 6000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 20 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू है और ये 21 मार्च को समाप्त होगी।

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 6000 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 5000 पद पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के लिए और 1000 पद महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के लिए भरे जाने हैं।

आयु सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। ध्यान रहे कि हायर एजुकेशन के लिए उम्मीदवार को कोई अतिरिक्त प्रिऑरिटीज़ नहीं दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले किसी भी उम्मीदवार को कोई शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

अन्य जानकारी

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया और विज्ञापन के संबंध में मार्गदर्शन, सूचना या स्पष्टीकरण के लिए कार्य दिवसों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हेल्पलाइन 18005728997 पर कॉल कर सकते हैं। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

HSSC Police recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।

फिर होमपेज पर, पुलिस Advy.1.2024 Dated 12.02.2024 पर क्लिक करें।

इसके बाद हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें।

फिर फॉर्म भरें, डाक्यूमेंट अपलोड करें और सबमिट करें।

अंत में विधिवत भरी हुई एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें:

UPSSSC VDO का रिजल्ट जारी, 4065 लोगों ने किया क्वालिफाई; ऐसे करें डाउनलोड

UP Board 10th, 12th Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, छात्र ओएमआर शीट भरने में न करें गलतियां

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement