इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जीडीएस भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बहुत जल्द बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में निकल जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके पहले पहले पंजीकरण करें और फिर आवेदन के लिए आगे बढ़ें।
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार अपने फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण का एक प्रिंटआउट ले लें।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 348 पदों पर भर्ती की जाएगी।
पात्रता मानदंड
- इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त (या) किसी सरकारी नियामक संस्था द्वारा अनुमोदित विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड से किसी भी विषय (नियमित/दूरस्थ शिक्षा) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। या यूं कहें के आवेदकों की मिनिमम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष हैं।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।