Thursday, May 09, 2024
Advertisement

KVS में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन; ऐसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 13 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: November 30, 2022 12:51 IST
KVS Recruitment- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM KVS Recruitment

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के लिए 13,404 खाली पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें से 11 हजार 744 वैकेंसी प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी और संगीत शिक्षक, प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों पर है। बाकी भर्ती नॉन टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों के लिए है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती 2022 (KVS Recruitment 2022) के लिए आप 5 दिसंबर 2022 से लेकर 26 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

जानें वैकेंसी डिटेल्स

कुल: 13404 पद

टीचिंग स्टाफ पदों पर वैकेंसी

कुल वैकेंसी- 11744

प्राइमरी टीचर- 6414
टीजीटी- 3176
पीजीटी- 1409
प्राइमरी टीचर म्यूजिक- 303
वाइस प्रिंसिपल- 203
प्रिंसिपल- 239

नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर वैकेंसी
कुल- 1649

असिस्टेंट कमिश्नर- 52
स्टेनोग्राफर ग्रेड II – 54
लाइब्रेरियन- 355
फाइनेंस ऑफिसर- 6
असिस्टेंट इंजीनियर- 2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 156
सीनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट- 322
जूनियर सेक्रेट्रियट असिस्टेंट-702

एप्लीकेशन फीस

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।

कहां करना है अप्लाई

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया में प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। साथ ही कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है।

पीजीटी के लिए- अधिकतम आयु 40 वर्ष
टीजीटी और लाइब्रेरियन के लिए- अधिकतम आयु 35 वर्ष
पीआरटी के लिए- अधिकतम आयु सीमा 30 वर्षNotification

Image Source : SOCIAL MEDIA
नोटिफिकेशन

क्वालिफिकेशन

पीआरटी - 12वीं पास और डी.एड/जेबीटी/बी.एड. उम्मीदवार के पास सीटीईटी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
टीआरटी - स्नातक और बी.एड. उम्मीदवार के पास सीटीईटी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
पीजीटी - पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड. उम्मीदवार के पास सीटीईटी प्रमाणपत्र होना चाहिए।

क्या है प्रोसेस

KVS Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट क्लियर करने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजराना होगा। इसके बाद उम्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा। ध्यान दें कि चयनित होने पर उम्मीदवारों को चयन की प्रारंभिक पोस्टिंग पर भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

ऐसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. फिर KVS Recruitment 2022 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
  3. अब अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अब फॉर्म फिल करें।
  5. अब डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर दें।
  6. फिर एप्लीकेशन फीस जमा करें।
  7. अब फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट जरूर रख लें।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Sarkari Naukri News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement