लगभग समूचे देश में ही कड़ाके की ठंड का मौसम अपने चरम पर है। इसके असर से उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अत्यधिक ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय को बदल दिया गया है। इस संबंध में डीएम की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, 12 वीं तक के स्कूल सुबह नौ बजे से खोले जाएंगे।

जारी किए गए आदेश में लिखा है, "जनपद लखनऊ में शीतलहर / घना कोहरा होने एवं मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए सभी विद्यालयों (समस्त बोर्ड से संचालित विद्यालय) के कक्षा-01 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन प्रातः 09:00 बजे के पश्चात् ही प्रारम्भ किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।"
रामपुर में भी बदली स्कूलों की टाइमिंग
वहीं, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में भी सर्दी का प्रकोप जारी है और अधिक ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया गया है। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RampurDm हैंडल से एक पोस्ट भी शेयर कर जानकारी साझा की गई है।
आदेश के मुताबिक, क्लास 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय, माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त, समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक खुलेंगे। आदेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें-
यूपी में ठंड का प्रकोप, जानें कहां-कहां बदल गया स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय