Thursday, May 09, 2024
Advertisement

UP School Holiday List 2024: उत्तर प्रदेश में अगले साल 118 दिन बंद रहेंगे स्कूल; शिक्षा विभाग ने जारी किया एकेडमिक कैलेंडर

अगला साल आने को है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, यूपी में साल 2024 में 118 दिन स्कूल बंद रहेंगे।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: December 27, 2023 11:52 IST
UP- India TV Hindi
Image Source : FILE उत्तर प्रदेश में अगले साल 118 दिन बंद रहेंगे स्कूल

नया साल हमारे दरवाजे पर दस्तक देने को तैयार खड़ा है। लोग बेसब्री से इस साल का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के बच्चे भी इस साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस साल यानी 2024 में यूपी के स्कूलों में 118 दिन छुट्टी रहने वाली है। इस साल महज 15 दिन एग्जाम होंगे जबकि 233 दिन स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बीते मंगलवार को 2024 के लिए छुट्टी और पढ़ाई का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस साल खास बात यह है कि महिला टीचर को करवा चौथ के अलावा साल में 2 अन्य व्रत त्योहारों की छुट्टियां ले सकेंगी। यह छुट्टियां प्रिंसीपल से लेनी होगी। इसके अलावा समर वेकेशन 21 मई से 30 जून तक 41 दिन का होगा।

सभी छुट्टियों का जिक्र

गौरतलब है कि माध्यमिक विद्यालयों में विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत की छुट्टी रहती है। वहीं, अलग-अलग इलाकों में मनाए जाने वाले त्योहारों जैसे हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हल षष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी के लिए पिछले साल के एकेडमिक कैलेंडर में कोई जिक्र नहीं था। बाद में इसे लेकर मांग उठी फिर अलग से आदेश जारी कर इन त्योहारों पर छुट्टियां घोषित की गई। इस कारण इस साल के कैलेंडर में ही इन सभी छुट्टियों का जिक्र कर दिया गया है।

यहां जानें किस दिन बंद रहेंगे स्कूल

  • 15 जनवरी सोमवार को मकर संक्रान्ति
  • 17 जनवरी  बुधवार को गुरुगोविन्द सिंह जयन्ती
  • 25 जनवरी  गुरुवार को मो० हजरत अली का जन्मदिवस
  • 26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस
  • 14 फरवरी बुधवार को बसन्त पंचमी
  • 24 फरवरी शनिवार को संत रविदास जयन्ती
  • 08 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि
  • 24 मार्च रविवार को  होलिका दहन
  • 25 मार्च सोमवार को होली
  • 29 मार्च शुक्रवार को गुडफाइडे
  • 01 अप्रैल सोमवार को ईस्टर मनडे
  • 11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर 
  • 14 अप्रैल रविवार को डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती
  • 17 अप्रैल बुधवार को राम नवमी
  • 21 अप्रैल रविवार को महावीर जयन्ती
  • 21 मई से 30 जून 2024 तक गर्मी की छुट्टी
  • 17 जुलाई बुधवार को मोहर्रम
  • 15 अगस्त गुरुवार को स्वतन्त्रता दिवस
  • 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबन्धन
  • 25 अगस्त रविवार को चेहल्लुम
  • 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी
  • 16 सितम्बर सोमवार को ईद-ए-मिलाद/बारावफात
  • 17 सितम्बर मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा/अनन्त चतुर्दशी
  • 02 अक्टूबर बुधवार को महात्मा गांधी जयन्ती
  • 12 अक्टूबर शनिवार को दशहरा महानवमी/विजय दशमी
  • 30 अक्टूबर बुधवार को नरक चतुर्दशी
  • 31 अक्टूबर गुरुवार को दीपावली
  • 02 नवम्बर शनिवार को गोवर्धन पूजा
  • 03 नवम्बर रविवार को भैयादूज/चित्रगुप्त जयंती
  • 15 नवम्बर शुक्रवार को गुरुनानक जयन्ती /कार्तिक पूर्णिमा
  • 24 नवम्बर रविवार को गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस
  • 25 दिसम्बर बुधवार को क्रिसमस-डे

ये भी पढ़ें:

सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, यूपी कांस्टेबल भर्ती में अब सभी वर्गों को मिलेगी उम्र सीमा में इतने साल तक छूट

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement