स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से SSC CHSL टियर I आंसर-की 2025 जारी कर दी गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स जारी की गई आंसर-की संतुष्ट नहीं हैं, वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसके खिलाफ आपत्ति उठा सकते हैं। उम्मीदवार कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन (टियर-I) की आसंर-की के खिलाफ आज शाम 6 बजे तक ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। सरल भाषा में कहें तो आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने की आज लास्ट डेट है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि SSC CHSL टियर I आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने हेतु उम्मीदवारों को कितना शुल्क देना होगा? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब को जानते हैं।
SSC CHSL टियर I आंसर-की: ऑब्जेक्शन करने के लिए कितना देना होगा शुल्क?
SSC CHSL टियर I आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन करने हेतु उम्मीदवारों को 50 रुपये(हर जवाब पर आपत्ति जताने पर) की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।
SSC CHSL टियर I आंसर-की को कैसे करें चेक व डाउनलोड
नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार आंसर-की को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को लॉगिन लिंक पर क्लिक करना होगा और डिटेल्स भरनी होंगी।
- इतना हो जाने पर, आपकी आंसर-की आपके सामने खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार आंसर- की को चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की ज़रूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी ले लें।
बता दें कि एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2025 का टियर I परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक देश भर के अलग-अलग सेंटर्स पर किया गया था। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
दिसंबर में Christmas Day के अलावा और कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल? देखें यहां पूरी लिस्ट