अगर आपने भी जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जल्द ही जारी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, एडमिट परीक्षा दिवस से 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि एडमिट कार्ड को कब और किस समय जारी किया जाएगा। एक बार जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
जेईई मेन 2026 सेशन 1 के एडमिट कार्ड को कैसे कर सकेंगे चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
- अब कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
कब होगी परीक्षा?
बता दें कि जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक किया जाना है।
पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा होगी रीशेड्यूल
वहीं, पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को होने वाली JEE (मेन) परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा रीशेड्यूल किया जाएगा। NTA ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक पोस्ट भी साझा किया है। पोस्ट में लिखा है, " पश्चिम बंगाल राज्य में उम्मीदवारों से 23 जनवरी 2026 को सरस्वती पूजा मनाए जाने के संबंध में मिले अनुरोधों को देखते हुए, यह फैसला किया गया है कि पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी 2026 को JEE (Main) परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों को JEE (Main) 2026 सेशन 1 परीक्षा के लिए घोषित तारीखों में से कोई दूसरी तारीख दी जाएगी।"
पोस्ट में आगे लिखा है कि किसी भी सवाल के लिए, उम्मीदवार @NTA_Helpdesk पर DM कर सकते हैं या हमें jeemain@nta.ac.in पर लिख सकते हैं, या 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।