Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Chunav Manch: कांग्रेस का आरोप, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में विकास नहीं किया, हमारे किए कामों को गिना रहे हैं

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर पड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने दिल्ली में कोई विकास नहीं किया है और पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं केजरीवाल सरकार उन्हें गिना रही है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2020 14:18 IST
Congress says AAP did not do any development work in Delhi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Congress says AAP did not do any development work in Delhi

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर पड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने दिल्ली में कोई विकास नहीं किया है और पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं केजरीवाल सरकार उन्हें गिना रही है। इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच पर कांग्रेस पार्टी की नेता कृष्णा तीरथ ने आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के विकास के दावे के बाद यह जबाव दिया है। कृष्णा तीरथ ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कोई विकास का काम नहीं किया।

संजय सिंह से जब पूछा गया कि दिल्ली सरकार या आम आदमी पार्टी का कोई प्रतिनिधी शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन में लोगों को समझाने क्यों नहीं जा रहा है और क्या आम आदमी पार्टी चुनाव के समय मुस्लिम टैग से बचना चाहती है, तो इसके जवाब में संजय सिंह ने कहा कि आप हिंदू और मुसलमान पर बात क्यों करना चाहते हैं, आप विकास पर बात करिए।

संजय सिंह के इस जवाब के बाद कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कोई विकास नहीं किया है और पूर्व की कांग्रेस सरकार का किया विकास गिना रहे हैं। कृष्णा तीरथ ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय बनाए हुए स्कूलों पर रंग रोबन करके बता दिया कि हमने 20 हजार कमरे बनाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले बोलते थे कि केंद्र सरकार हमें जमीन नहीं देती, जब जमीन ही नहीं मिल रही थी तो कमरे कहां बना दिए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement