Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधान सभा चुनाव 2019
  4. हरियाणा के हिसार में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस ने चुनाव में पहले ही हार मान ली है

हरियाणा के हिसार में गरजे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस ने चुनाव में पहले ही हार मान ली है

पीएम  नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और जेजेपी को निशाने पर लिया।

Reported by: Bhasha
Published on: October 18, 2019 16:44 IST
Prime Minister Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi being garlanded during an election campaign rally ahead of Assembly polls in Hisar district of Haryana

हिसारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 'पहले ही हार' मान ली है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपनी दूसरी रैली को संबोधित करते हुए एक कथित वीडियो का भी हवाला दिया जिसमें संसद परिसर में तीन कांग्रेसी नेता चुनावों में पार्टी की संभावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए नजर आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘क्या आपने वायरल हुआ एक वीडियो देखा है जिसमें कांग्रेस के एक नेता संसद परिसर में हरियाणा के एक नेता को आंखे दिखा रहे थे। मैं हैरान रह गया कि हरियाणा के नेता हाथ जोड़े खड़े थे। क्या आपने वीडियो देखा है? क्या आप हरियाणा का अपमान सहन करेंगे।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘वीडियो में उनकी बातचीत में यह स्पष्ट था कि वे कह रहे हैं कि बहुत हुआ तो वे 10-15 सीटें जीत लेंगे। ये उनके शब्द हैं और चुनाव के पहले कहा गया है। जिसने पहले ही हार मान ली है और मैदान छोड़ दिया है, वो हरियाणा के लिए कुछ नहीं कर सकते।’’  पीएम मोदी ने दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी पर भी हमला करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने उसकी राजनीति और नीतियों को खारिज कर दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Haryana Vidhan Sabha Chunav 2019 News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement