Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022: चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिसकर्मियों की बस पर हमला

UP Election 2022: चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिसकर्मियों की बस पर हमला

बलरामपुर से चुनाव ड्यूटी पूरी कर रहे पुलिसकर्मियों की बस जब बगंई गांव से गुजर रही थी, वहां रास्ते पर जा रहे कुछ युवकों ने बस को रास्ता नहीं दिया। बस ड्राइवर के बार बार हार्न बजाने पर ये युवक हिंसक हो गए और लोहे की रॉड से बस का शीशा तोड़ दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 28, 2022 06:10 pm IST, Updated : Feb 28, 2022 06:10 pm IST
चुनाव ड्यूटी से लौट...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिसकर्मियों की बस पर हमला

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार थरवई थाना क्षेत्र के बगंई गांव से गुजर रही परिवहन निगम की बस पर सोमवार को कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। बस में सवार पुलिसकर्मी बलरामपुर में चुनाव की ड्यूटी पूरी कर संतकबीर नगर जा रहे थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थरवई थाना के एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि बलरामपुर से चुनाव ड्यूटी पूरी कर रहे पुलिसकर्मियों की बस जब बगंई गांव से गुजर रही थी, वहां रास्ते पर जा रहे कुछ युवकों ने बस को रास्ता नहीं दिया। बस ड्राइवर के बार बार हार्न बजाने पर ये युवक हिंसक हो गए और लोहे की रॉड से बस का शीशा तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार युवक फरार हैं।

(इनपुट- एजेंसी)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लोकसभा चुनाव 2024

Advertisement
Advertisement
Advertisement