Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

पवन सिंह सावन के महीने में भोले की भक्ति में हुए लीन, "ए भोले बाबा" रिलीज होते ही हुआ वायरल

Bhojpuri Star Pawan Singh: सावन का महीना आते ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह शिवभक्तों के लिए एक भजन लेकर आए हैं। यह भजन रिलीज होते ही छा गया है।

Ritu Tripathi Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published on: July 08, 2023 11:50 IST
Pawan Singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Pawan Singh

Ae Bhole Baba: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का सावन स्पेशल गाना "ए भोले बाबा" रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है।  एक बार फिर से पवन सिंह ने अपनी इस भक्तिमय भजन से शिव भक्तों पर जादू कर दिया है, जिस वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि सावन की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने भोजपुरी गानों की बरसात होती है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पवन सिंह ने अपने पहले ही गाने से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया है। 

24 घंटे में 50 लाख व्यूज  

कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ के दर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच भी पवन सिंह का यह गाना खूब सुना जा रहा है। इस गाने को अभी तक 24 घंटे से भी कम समय में 50 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और यह गाना हर सेकंड तेजी से व्यूज के सारे रिकॉर्ड को तोड़ता नजर आ रहा है।

अभी और शिवभजन लाने वाले हैं पवन सिंह 

गाना "ए भोले बाबा" को मां अम्मा फिल्म भक्ति के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिसे खूबसूरत आवाज पावर स्टार पवन सिंह ने दी है। इसको लेकर पवन सिंह ने कहा है कि भगवान शिव हमेशा से हमारे आराध्य रहे हैं और यह पवित्र महीना उनके लिए समर्पित है। मेरा यह गाना भगवान भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित है जो कठिन तप कर इन दिनों कांधे पर कांवर लेकर उनके दरबार में जाते हैं और उनका जलाभिषेक करते हैं। मेरी श्रद्धा बाबा भोलेनाथ में टूट रही है इसलिए हर साल उनकी स्थिति में मैं भक्ति गीत लेकर आता हूं। इस साल भी कई भक्ति गीत लेकर आऊंगा लेकिन उससे पहले मैं भोजपुरी के सुधि श्रोताओं के साथ-साथ भगवान शिव के श्रद्धालुओं से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को और भी बड़ा बनाएं। 

लखनऊ की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाते नजर आए पवन सिंह, इस फिल्म में आएंगे नजर

ये है पूरी टीम 

आपको बता दें कि गाना "ए भोले बाबा" गीतकार विजय चौहान है, जबकि म्यूजिक विकी वॉक्स का है।  यह गाना ऑडियो म्यूजिक लखनऊ में रिकॉर्ड किया गया है। गाने के म्यूजिक वीडियो में प्रियंका महाराज मुख्य रूप से नजर आ रही हैं गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है और कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता ने किया है। पवन सिंह के इस गाने का डिजिटल पार्टनर ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन है। एडिटर दीपक पंडित है परिकल्पना दीपक सिंह का है।

आखिरकार! 'आदिपुरुष' के डायलॉग लिखने पर शर्मिंदा हुए मनोज मुंतशिर, हाथ जोड़कर मांगी माफी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bhojpuri News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement