
श्रीदेवी- 'हवा-हवाई' श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ कई फिल्में की जिसके लिए इनकी जोड़ी को भी खूब पसंद भी किया गया लेकिन श्रीदेवी ने शादी की अनिल के भाई बॉनी कपूर से। बॉनी कपूर इससे पहले मोना शौरी कपूर से शादीशुदा थे और उससे इनके दो बच्चे - अर्जुन और अनशुला है। श्रीदेवी जब बॉनी के बच्चे की मां बनने वाली थीं तब बॉनी ने मोना को डाइवोर्स दे दिया था।
ये भी पढ़ें- इन बॉलीवुड स्टार्स का चला फिरंगियों से अफेयर