
अमृता अरोड़ा- अमृता ने शकील लड़क से शादी की थी। शकील इससे पहले अमृता की क्लासमेट और कॉलेज में उनकी सहेली निशा राणा से शादीशुदा थे। निशा ने अमृता पर ये इल्जाम लगाया था कि उन्होंने शकील को उनसे छीना है हालांकि खबरों की माने तो अमृता-शकील में नजदीकिया तभी आई जब शकील ने निशा को तलाक दे दिया था।