Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया भट्ट सड़क 2 की शूटिंग मई से करेंगी शुरू

आलिया भट्ट सड़क 2 की शूटिंग मई से करेंगी शुरू

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। इसके बाद मई से वह 'सड़क 2' की शूटिंग शुरू कर देंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 08, 2019 05:51 pm IST, Updated : Apr 08, 2019 05:51 pm IST
Alia Bhatt- India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH Alia Bhatt

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। इसके बाद मई से वह 'सड़क 2' की शूटिंग शुरू कर देंगी। 'सड़क 2' को उनके पापा महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। यह आलिया और महेश की पहली फिल्म साथ में है। फिल्म में आलिया के साथ संजय दत्त और पूजा भट्ट हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सड़क 2' में पॉपुलर गाना 'तुम्हें अपना बनाने की कसम' का नया वर्जन भी होगा। ऑरिजनल गाना संजय और पूजा पर फिल्माया गया था। 2017 में 'हेट स्टोरी 3' में इस गाने के नए वर्जन को यूज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

ऑरिजनल 'सड़क' 1991 में रिलीज़ हुई थी। यह रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली दूसरी फिल्म थी। फिल्म के गाने बहुत फेमस हुए थे। 

'सड़क 2' के अलावा आलिया, अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में भी नज़र आएंगी। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय हैं। इसके अलावा उनके पास एस एस राजामौली की RRR और करण जौहर की 'तख्त' भी है। 'तख्त' में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, अनिल कपूर हैं।

Also Read:

भूमि पेडनेकर फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना संग करेंगी रोमांस

वरुण धवन और आलिया भट्ट को एक-दूसरे पर था क्रश? कलंक एक्टर्स ने बताया

Kabir Singh teaser: अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक में दिखा शाहिद कपूर का टशन

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement