Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना से मरने की दुआ कर रहे हेटर्स को अमिताभ बच्चन का मुंहतोड़ जवाब

कोरोना से मरने की दुआ कर रहे हेटर्स को अमिताभ बच्चन का मुंहतोड़ जवाब

अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण नानावती अस्पताल में एडमिट हैं। जहां से उन्होंने सीधे ब्लॉग के जरिए हेटर्स के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : Jul 28, 2020 05:52 pm IST, Updated : Jul 28, 2020 06:22 pm IST
कोरोना से मरने की दुआ कर रहे हेटर्स को अमिताभ बच्चन का मुंहतोड़ जवाब- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/AMITABH BACHCHAN कोरोना से मरने की दुआ कर रहे हेटर्स को अमिताभ बच्चन का मुंहतोड़ जवाब

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों नानावती अस्पताल में एडमिट है। जहां पर उनका कोरोना का इलाज चल रहा है। जहां से बिग बी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सेहत की अपडेट देते रहते हैं। अमिताभ का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर देश-दुनिया के लोग काफी डर गए थे और उनके जल्दी ठीक की दुआ मांग रहे थे। अमिताभ की तबियत अभी ठीक है लेकिन उन्हें और अभिषेक बच्चन को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है। इसी बीच बिग बी ने अस्पताल से हेटर्स के लिए एक ओपन लेटर लिखा है। 

जहां एक ओर बच्चन परिवार की सलामती की दुआ कर रही थी। वहीं एक ऐसा मैसेज जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बिग बी ने तुरंत प्रतिक्रिया ने देते हुए अपने ओपन लेटर लिखकर हेटर्स को करारा जवाब दिया है।

इस लड़के को माउथ ऑर्गन बजाता देख खुश हुए अमिताभ बच्चन, वीडियो शेयर करके कहा-अद्भुत

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में लिखते हैं, 'हे मिस्टर अनाम...वे मुझे बताने के लिए लिखते हैं ,...मुझे आशा है कि आप इस कोविड से मर जाओगे,...आप अपने पिता का नाम भी नहीं लिखते, .. क्योंकि आपको पता ही नहीं है कि आपके पिता कौन हैं. .. केवल दो चीजें हैं जो हो सकती हैं .. या तो मैं मर जाऊंगा या फिर मैं जिंदा रहूंगा...अगर मैं मर गया आप किसी सेलिब्रिटी के नाम पर अपना रिमार्क खराब करके इस तरह की बकवास बातें और नहीं लिख पाओगे...दया आती है...अफ़सोस कि आपके कमेंट पर ध्यान देने का कारण सिर्फ यही था, कि आपने अमिताभ बच्चन के लिए बुरा बोला है. जो लंबे समय तक नहीं रहेगा...'

अमिताभ बच्‍चन ने आगे लिखा,' यदि ईश्वर की कृपा से मैं जीवित रहता हूं और जीवित रहूंगा तो आपको तूफान का सामना करना पड़ेगा, न केवल मुझसे, बल्कि बहुत ही रूढ़िवादी स्तर पर, 90+ मिलियन फॉलोवर्स से... मुझे उन्हें बताना बाकी है... और आपको बता दूं कि वे एक सेना हैं. वे पूरी दुनिया को पार कर जाएंगे... पश्चिम से पूर्व से उत्तर से दक्षिण तक...और ये केवल इस पेज की ईएफ यानी एक्सटेंडेंड फैमिली नहीं है बल्कि एक्सटर्मिनेशन फैमिली है।'

ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन को नानावती अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना से मरने की दुआ कर रहे हेटर्स को अमिताभ बच्चन का मुंहतोड़ जवाब

Image Source : AMITABH BACHCHAN BLOG
कोरोना से मरने की दुआ कर रहे हेटर्स को अमिताभ बच्चन का मुंहतोड़ जवाब

और मुझे केवल ये कहना है- 'ठोक दो ... को।'

इसके बाद  अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसे शब्दों का चयन किया तो वह उसे शाप दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'मारीच, अहिरावन , महिषासुर, असुर , उपनाम हो तुम ;  हमारा यज्ञ प्रारम्भ होते ही, तुम राक्षसों की तरह तड़पोगे , जान लो इतना की अब तुम ही केवल समाज की आवाज़ ना हो ;  चरित्र हीन, अविश्वासी , श्रद्धा हीन , लीचड़ तुम हो ; जलो गलो पिघलो , बेशर्म , बेहया , निर्लज्ज, समाज कलंकी  …'

अंत में बिग बी लिखते हैं,  'May You Burn In Your Own Stew!!'

आपको बता दे कि सोमवार को ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वह अपने घर जलसा में रहेगी।  जिसमें खुशी जाहिर करते हुए अमिताभ बच्चन से ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, 'अपनी छोटी बिटिया और बहुरानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू, प्रभु तेरी कृपा अपार, अपरम्पार'.'

आइसोलेशन वॉर्ड में रात को गाना गाते हैं अमिताभ बच्चन, मेंटल हेल्थ पर कोरोना के असर को किया साझा

आपको बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अमिताभ और अभिषेक पहले अस्पताल में भर्ती हुए और उसके बाद ऐश और आराध्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बच्चन परिवार में केवल जया बच्चन ऐसी थी  जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement