Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2,100 किसानों का कर्ज किया भुगतान

अमिताभ बच्चन ने बिहार के दो हजार से अधिक किसानों के ऋण का भुगतान किया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बारे में लिखा।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: June 12, 2019 18:59 IST
Amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Amitabh bachchan

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने बिहार के दो हजार से अधिक किसानों के ऋण का भुगतान किया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "एक वादा किया गया था जो पूरा हुआ..बिहार में कई ऐसे किसान थे जिनका कर्ज बकाया था, उनमें से 2100 को चुना गया जिनमें से कुछ को श्वेता और अभिषेक ने अपने हाथों से रकम दी।"

अमिताभ ने इससे पहले लिखा था कि 'यह उन लोगों के लिए उपहार है जो ऋण का भुगतान न कर पाने की असमर्थता को झेल रहे हैं। वे अब बिहार राज्य से हैं।"

यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं। पिछले साल भी उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक हजार से ज्यादा किसानों के कर्ज का भुगतान किया था।

76 वर्षीय अभिनेता ने यह भी लिखा कि 'एक और वादा पूरा किया जाना है।'

उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया है कि वह पुलवामा में देश के लिए शहीद हुए बहादुरों के परिवार और उनकी पत्नियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

शिखर धवन, एमएस धोनी ने IND-AUS मैच के बाद देखी फिल्म 'भारत', सलमान खान ने कहा-शुक्रिया

अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' अब ईद पर नहीं होगी रिलीज, सलमान खान ने फोटो शेयर कर बताई नई डेट

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement