Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, सोशल मीडिया पर हुए भावुक

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, सोशल मीडिया पर हुए भावुक

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Dec 28, 2020 05:01 pm IST, Updated : Dec 28, 2020 05:45 pm IST
AR Rahman mother Kareema Begum dies- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ A R RAHMAN AR Rahman mother Kareema Begum dies

मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है। रहमान की मां का निधन 28 दिसंबर को सुबह चेन्नई में हुआ। रहमान की मां बीते कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं। मां के निधन के बाद रहमान ने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस दुखद खबर के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई रहमान की मां को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। 

करीमा बेगम मशहूर म्यूजिक कंपोजर आर के शेखर की पत्नी थीं। आर के शेखर का निधन 1976 में हो गया था। वो अपने पीछे पत्नी करीमा के अलावा चार बच्चे छोड़ गए थे। रहमान की मां का अंतिम संस्कार सोमवार को ही किया जाएगा। इस दुखद खबर के बाद कई सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर रहमान की मां को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया- 'डियर सर, इस खबर से दुखी हूं। भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे। वो आपके दिल में हमेशा रहेंगी।' 

दिग्गज नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी का कार्डियक अरेस्ट से निधन, हेमा मालिनी ने किया भावुक पोस्ट

शेखर कपूर ने लिखा- 'दिल टूट गया है लेकिन मुझे पता है कि तुम्हारी मां ने तुम्हारे अंदर बहुत ज्यादा शक्ति भर दी है। वो शक्ति मैंने देखी है और सराहा भी है। मजबूत रहो मेरे दोस्त।' 

सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्वीट किया- 'इस खबर से बेहद तकलीफ हुई रहमान सर। मैं इनसे मिली हूं, ये बहुत ही बेहतरीन इंसान थीं। भगवान इनकीआत्मा को शांति दे।'

सेलिब्रिटीज के अलावा कई यूजर्स ने भी ए आर रहमान की मां को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। देखिए ये पोस्ट...

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement