Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अंकिता लोखंडे के बाद कंगना की 'मणिकर्णिका..' में जुड़ा एक और नाम, Bigg Boss का ये सदस्य भी आएगा नजर

अंकिता लोखंडे के बाद कंगना की 'मणिकर्णिका..' में जुड़ा एक और नाम, Bigg Boss का ये सदस्य भी आएगा नजर

कंगना रनौत के अभिनय सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। इस फिल्म से छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। लेकिन अब इस फिल्म के साथ एक और नया नाम जुड़ गया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 20, 2018 03:06 pm IST, Updated : Feb 20, 2018 03:06 pm IST
Kangana - India TV Hindi
Kangana

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के अभिनय सजी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर इन दिनों काफी चर्चा बनी हुई है। इस फिल्म से छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। लेकिन अब इस फिल्म के साथ एक और नया नाम जुड़ गया है। दरअसल हाल ही में आई खबरों के मुताबिक फिल्म में पूर्व 'बिग बॉस' प्रतियोगी विवेक मिश्रा भी दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में उन्हें एक सिपहसालार की भूमिका में नजर आएंगे।

विवेक ने कहा, "मैं इस फिल्म में अभिनय करने को लेकर बहुत खुश हूं। फिल्म खुद पीढ़ियों को शिक्षित करने में मदद करेगी। यह राष्ट्र प्रेम का मतलब समझाएगी। झांसी की रानी एक प्रेरणादायी महिला थीं।" उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने में मजा आता है। इससे पहले मैं आमिर खान की 'मंगल पांडे: द राइजिंग' का हिस्सा था।"

आगामी फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "मैं सिपहसालार की भूमिका में हूं। मेरा किरदार अंकिता लोखंडे द्वारा अभिनीत किरदार झलकारी बाई के करीब है।" विवेक का कहना है कि वह कंगना को देखकर कल्पना कर सकते हैं कि लक्ष्मी बाई कैसी थीं। उन्होंने कहा, "वह बहुत प्यारी, खूबसूरत और अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं।"

Kangana

Kangana

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement