Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अपनी 'रंगरूट' को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को दिखाने के लिए दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं ये कोशिश

अपनी 'रंगरूट' को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को दिखाने के लिए दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं ये कोशिश

दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रंगरूट' को लेकर काफी उत्साहित हैं। दिलजीत का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी में डब करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देख सकें। दिलजीत ने बताया...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 13, 2018 7:29 IST
Diljit Dosanjh- India TV Hindi
Diljit Dosanjh

नई दिल्ली: पंजाबी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रंगरूट' को लेकर काफी उत्साहित हैं। दिलजीत का कहना है कि वह अपनी इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी में डब करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देख सकें। दिलजीत ने बताया, "फिल्म 'रंगरूट' प्रथम विश्वयुद्ध पर आधारित है। यह एक पंजाबी फिल्म है। हम इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डब करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।“

उन्होंने आगे कहा, “मैं पिछले तीन-चार सालों से इस तरह की फिल्म करना चाहता था, लेकिन बजट बहुत ज्यादा था। पंजाबी फिल्मों के संदर्भ में इतने बजट में फिल्में नहीं बनती हैं।" दिलजीत का कहना है कि बड़े बजट को 'सुरक्षित' नहीं माना जाता है।

दिलजीत ने कहा, "यह सुरक्षित नहीं है, लेकिन हमारे निर्माताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे लिए फिल्म बनाई। अगर यह अच्छा प्रदर्शन करती है, तो फिर हम ऐसी और फिल्में बनाएंगे।" गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ को चक्री तोलेटी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में भी देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, रितेश देशमुख, लारा दत्ता और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी दिखाई दे रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement