Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'दिलवाले दुल्हनिया...' को लेकर दिलचस्प किस्सा आया सामने, करण जौहर ने किया खुलासा

'दिलवाले दुल्हनिया...' को लेकर दिलचस्प किस्सा आया सामने, करण जौहर ने किया खुलासा

शाहरुख खान और काजोल की वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को दर्शकों के बीच आज भी खूब पसंद किया जाता है। फिल्म के कलाकारों के अलावा इसी पूरी टीम को काफी नवाजा गया था। लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 14, 2018 19:17 IST
DDlj- India TV Hindi
DDlj

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की वर्ष 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को दर्शकों के बीच आज भी खूब पसंद किया जाता है। फिल्म के कलाकारों के अलावा इसी पूरी टीम को काफी नवाजा गया था। लेकिन हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि कोरियोग्राफर और फिल्मकार फराह खान किस हद तक काम के प्रति ईमानदार और पेशेवर हैं, इसे इससे समझा जा सकता है कि उन्होंने यशराज फिल्म्स की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गानों को कोरियोग्राफ करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि वह एक मराठी फिल्म में काम करने को लेकर प्रतिबद्धता जता चुकी थीं।

एक बयान के मुताबिक, टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' की प्रतिभागी श्रुति शर्मा ने फराह के सम्मान में प्रस्तुति दी तो शूटिंग के दौरान शो के निर्णायकों में से एक करण खुद को फराह की तारीफ करने से नहीं रोक सके। करण ने कहा, "मैं फराह को बहुत पसंद करता हूं। वह बहुत पेशेवर हैं और जो चाहती हैं, उसके प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ हैं। मुझे याद है जब हम 'डीडीएलजे' ('दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे') की शूटिंग कर रहे थे और यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने व्यक्तिगत रूप से फराह को फिल्म के सारे गाने कोरियोग्राफ करने के लिए फोन किया था।"

उन्होंने कहा, "अपने करियर के किसी पड़ाव पर इन दो दिग्गजों के साथ काम करने का सपना हर कोई देखता है और फराह को शुरुआती दौर में ही यह मौका मिल रहा था। लेकिन, उन्होंने यह फिल्म करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह एक मराठी फिल्म में काम करने को लेकर प्रतिबद्ध थीं। काम के प्रति उनमें इस स्तर की प्रतिबद्धता है।" फिल्म की टीम ने बाद में इसके गाने 'रुक जा ओ दिल दीवाने' को भारत में फिल्माया और इसकी कोरियोग्राफी के लिए फराह को अनुबंधित किया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement