Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें, टॉप पर है ये विदेशी खिलाड़ी

IPL 2026 ऑक्शन में इन 5 प्लेयर्स पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें, टॉप पर है ये विदेशी खिलाड़ी

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 11, 2025 05:01 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 05:01 pm IST
Venkatesh Iyer, Cameron Green And Ravi Bishnoi- India TV Hindi
Image Source : AP वेंकटेश अय्यर, कैमरून ग्रीन और रवि बिश्नोई।

इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आईपीएल 2026 ऑक्शन का 16 दिसंबर को आयोजन अबू धाबी में किया जाएगा, जिसके लिए 1390 प्लेयर्स ने हिस्सा लेने के अपना नाम दिया था, जिसमें से 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें सभी 10 फ्रेंचाइजियों के रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स के नाम सामने आने के बाद कुल 77 स्लॉट ही खाली हैं जिसे भरा जाना है। इनमें से 31 विदेशी प्लेयर्स के स्लॉट हैं ऐसे में कुछ ऐसे भी खिलाड़ियों के नाम हैं जिनको लेकर ऑक्शन से पहले ही काफी चर्चा देखने को मिल रही है जिसमें उनको लेकर फ्रेंचाइजियों के बीच अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए होड़ दिख सकती है। ऐसे में हम आपको उन 5 प्लेयर्स के नाम बताने जा रहे हैं जो ऑक्शन के दौरान काफी महंगे में खरीदे जा सकते हैं।

1 - कैमरून ग्रीन (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए अपना नाम 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस में रजिस्टर करवाया है। ग्रीन को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है, उनको लेकर काफी महंगी बोली इस ऑक्शन में देखने को मिल सकती है। कैमरून ग्रीन की गिनती मौजूदा समय के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है। ग्रीन का आईपीएल में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें बल्ले से उन्होंने जहां 707 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी में ग्रीन 16 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

2 - रवि बिश्नोई (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

आईपीएल के पिछले सीजन में रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के गेंदबाजी विभाग का एक अहम हिस्सा थे, जिसमें उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन ना करते हुए सभी को चौंका जरूर दिया। रवि बिश्नोई की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन लेग स्पिन गेंदबाजों में की जाती है, जिसमें उनका आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड अब तक देखने को मिला है। बिश्नोई ने अब तक 77 आईपीएल मैचों में खेलते हुए 31.07 के औसत से कुल 72 विकेट हासिल किए हैं।

3 - वेंकटेश अय्यर (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

केकेआर ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर को काफी महंगे में रिटेन करने का फैसला लिया था, लेकिन उसके बाद उनका सीजन में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने इस बार अय्यर को रिलीज कर दिया। वेंकटेश अय्यर ने हालांकि उसके बाद घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतर फॉर्म दिखाया है, जिसके चलते ऑक्शन सभी की नजरें उनपर रहने वाली हैं। अय्यर ने अब तक आईपीएल में 61 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 29.96 के औसत से 1468 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय और 12 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

4 -  लियम लिविंगस्टन (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

टी20 फॉर्मेट में लियम लिविंगस्टन की गिनती एक मैच विनर खिलाड़ी के तौर पर की जाती है, जो अपने बल्ले के दम पर मुकाबले का रुख पूरी तरह से पलटने की क्षमता रखते हैं। लिविंगस्टन ने आईपीएल में अब तक 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.28 के औसत से 1051 रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 158.77 का देखने को मिला है। लिविंगस्टन आईपीएल में अब तक 7 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।

5 - मथीशा पथिराना (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये)

श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने जब आईपीएल में डेब्यू किया था तो उस समय उन्हें बेबी मलिंगा की तौर पर देखा जा रहा था, जिसके पीछे की बड़ी वजह उनका गेंदबाजी एक्शन था। पथिराना ने डेब्यू से लेकर पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही आईपीएल में खेला है, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला जिसके चलते इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। पथिराना ने आईपीएल में अब तक 32 मैचों में खेलते हुए 47 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

IPL 2026 ऑक्शन में 16 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स का भी नाम, इस खिलाड़ी पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें

IPL 2026 ऑक्शन में इस टीम के पास है सबसे ज्यादा प्लेयर्स लेने का मौका, कितने करोड़ रुपये पर्स में हैं बाकी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement