Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. किरण राव का बड़ा खुलासा, क्यों नहीं चाहती थीं आमिर करें ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में काम

किरण राव का बड़ा खुलासा, क्यों नहीं चाहती थीं आमिर करें ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में काम

आमिर खान अपनी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर आमिर की पत्नी और निर्माता किरण राव ने बड़ा खुलासा किया है। किरण का कहना है कि वह अपने होम प्रोडक्शन में बन रही इस...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 03, 2017 08:25 am IST, Updated : Aug 03, 2017 08:25 am IST
aamir- India TV Hindi
aamir

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान अपनी पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर आमिर की पत्नी और निर्माता किरण राव ने बड़ा खुलासा किया है। किरण का कहना है कि वह अपने होम प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में आमिर को नहीं लेना चाहती थीं। दरअसल उन्हें लगा था कि आमिर का यह किरदार काफी घिनौना है। अद्वैत चंदन के निर्देशन और लेखन वाली यह फिल्म एक बच्चे की कहानी है जो सिंगर बनना चाहता है। आमिर इस फिल्म में एक संगीतकार की भूमिका निभाती हुए नजर आएंगे।

किरण ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बताया कि, “मैंने आमिर से कहा कि वह यह भूमिका ना निभाएं क्योंकि यह एक तरह का अप्रिय किरदार है। एक ऐसा पुरूष जिसके साथ कमरे में आप अकेले नहीं रहना चाहते। मैंने उनसे कहा कि कृपया ऐसा ना करें, आपने अभी ‘दंगल’ की है और आपने एक पिता का किरदार निभाया।“ वहीं दूसरी तरफ आमिर ने कहा कि वह इसे लेकर आस्त नहीं थे कि वह यह किरदार निभा सकेंगे और उन्होंने इसके लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था। अभिनेता ने कहा, “जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे वाकई यह पसंद आई। जब अद्वैत ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा तो मैंने कहा कि मैं अपने आपको यह करते हुए नहीं देख सकता। यहां तक कि किरण ने भी यही कहा। मैंने कहा कि मैं स्क्रीन टेस्ट दूंगा और अगर मैंने अच्छा किया तो मैं यह फिल्म करुंगा। इसे करते हुए मुझे यह मजेदार लगा।“

आमिर ने कहा कि क्योंकि यह किरदार उनकी तरह नहीं था तो इसे निभाना उनके लिए एक चुनौती है। किरण ने कहा कि इस किरदार के लिए आमिर उनकी पहली पसंद नही थे और वे दूसरे अभिनेताओं की तलाश भी कर रहे थे। उन्होंने कहा, “जब हमने स्क्रीन टेस्ट देखा तो हम सभी ने खूब ठहाके लगाए। हम इस बात से पूरी तरह आस्त थे कि वह इस अजीब व्यक्ति का किरदार निभा सकते हैं।“ बता दें कि फिल्म में आमिर के अलावा जायरा वसीम और मेहर विज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ब्लॉकबास्टर ‘दंगल’ के बाद यह जायरा की दूसरी फिल्म है। (दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement