Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मशहूर निर्माता जॉनी बख्शी का हुआ निधन

मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जॉनी बख्शी का निधन हो गया है। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'खुदाई' बनाई थी।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 05, 2020 14:11 IST
johnny bakshi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जॉनी बख्शी

मशहूर फिल्ममेकर जॉनी बख्शी का निधन हो गया है। उन्होंने शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। जॉनी बख्शी के दोस्त प्रोड्यूसर अमित खन्ना ने इंडियन एक्सप्रेस को अपने दोस्त के निधन की न्यूज की है। जॉनी बख्शी को निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था। मगर आज सुबह उनकी रिपोर्ट्स आने से पहले उनका निधन हो गया।

फिल्ममेकर कुणाल कोल्ही ने जॉनी बख्शी के निधन पर शोक जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट किया- "# जॉनीबक्षी साहब के निधन के बारे में सुनकर दुःख हुआ। #PlusChannel के दिनों में महेश भट्ट और अमित खन्ना के साथ उनसे मुलाकात की। वह एक मधुर मददगार व्यक्ति थे। हमेशा मुस्कुराते रहते थे। फिल्म उद्योग के पुराने गार्ड का हिस्सा। आरआईपी सर।

जॉनी बख्शी ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। जॉनी बख्शी ने सिर्फ एक बेहतरीन निर्देशक थे बल्कि एक निर्माता भी थे। उन्होंने मेरा दोस्त मेरा दुश्मन, फिर तेरी कहानी याद आई और इस रात की सुबह नहीं सहित कई फिल्मों को डायरेक्ट किया। उन्होंने आखिरी बार हिमेश रेशमिया की फिल्म कजरारे डायरेक्ट की थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement