Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान खान पहुंचे Comedy High School, बताया किस तरह की कॉमेडी करते हैं पसंद

सलमान खान पहुंचे Comedy High School, बताया किस तरह की कॉमेडी करते हैं पसंद

सलमान खान अब तक के अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग हर तरह के करियर को बखूबी पर्दे पर उतार चुके हैं। जहां एक वह रोमांस करते दिखे हैं वहीं उन्होंने अपनी फिल्मों दर्शकों को रुलाया भी और हंसाया भी। लेकिन छोटे पर्दे की बात करें तो...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : February 16, 2018 13:24 IST
Salman Khan- India TV Hindi
Salman Khan

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अब तक के अपने लंबे फिल्मी करियर में लगभग हर तरह के करियर को बखूबी पर्दे पर उतार चुके हैं। जहां एक वह रोमांस करते दिखे हैं वहीं उन्होंने अपनी फिल्मों दर्शकों को रुलाया भी और हंसाया भी। लेकिन छोटे पर्दे की बात करें तो उन्होंने अक्सर कई शोज का हिस्सा बने हुए देखा जाता है। खासतौर पर कॉमेडी शोज। लेकिन सलमान का कहना है कि उन्हें साफ-सुथरे कॉमेडी शो अच्छे लगते है, जिसमें अनावश्यक टीका-टिप्पणी नहीं की गई हो।

सलमान ने जारी बयान में कहा, "'कॉमेडी हाई स्कूल' की शूटिंग के दौरान अच्छा समय बीता। यह साफ-सुथरी कॉमेडी वाला शो है, जो मजेदार है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कुछ गलत या अनुचित टिप्पणियां नहीं की गई है। मुझे एक पल के लिए भी अजीब महसूस नहीं हुआ।" सलमान 'कॉमेडी हाई स्कूल' के प्रीमियर एपिसोड में दिखाई देंगे, जिसका प्रसारण शनिवार को टेलीविजन चैनल डिस्कवरी जीत पर होगा।

गौरतलब है कि इस शो की मेजबानी राम कपूर करेंगे। इस शो के जरिए समाज, संस्कृति, शिक्षा और मौजूदा घटनाक्रमों पर हल्की-फुल्की कॉमेडी पेश की जाएगी। इसमें गोपाल दत्त, पारितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता जैसे सितारे भी दिखाई देने वाले हैं। इस शो का प्रसारण डिस्कवरी जीत चैनल पर होने वाला है। बता दें कि सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement