Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

'वन वर्ल्‍ड : टुगेदर एट होम' के लिए साथ आएंगे शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा

 कार्यक्रम में पॉल मॅक्कार्टनी, एल्टन जॉन, क्रिस मार्टिन, लिजो, बिली ईलिश, जॉन लीजेंड, जेनिफर लोपेज और कैसी मुसग्रेव्स सहित कई और नामी-गिरामी सितारें भी अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: April 18, 2020 23:32 IST
शाहरुख खान-प्रियंका...- India TV Hindi
शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा

लॉस एंजेलिस: मशहूर अंग्रेजी रॉक बैंड रोलिंग स्टोन्स सितारों से सजी लेडी गागा के कॉन्सर्ट 'वन वल्र्ड : टुगेदर एट होम' में अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसे इस हफ्ते लाइव प्रसारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में पॉल मॅक्कार्टनी, एल्टन जॉन, क्रिस मार्टिन, लिजो, बिली ईलिश, जॉन लीजेंड, जेनिफर लोपेज और कैसी मुसग्रेव्स सहित कई और नामी-गिरामी सितारें भी अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंड ने कॉन्सर्ट में अपने शामिल होने का ऐलान ट्विटर पर किया है। उन्होंने लिखा, "रोलिंग स्टोन्स, ग्लोबल सिटीजन और डब्ल्यूएचओ के साथ 'वन वल्र्ड : टुगेदर एट होम' में शामिल होगी। कोविड-19 महामारी में सामने आकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए कल रात आठ बजे स्थानीय समयानुसार बने रहें।"

भारत के दर्शक इस कॉन्‍सर्ट को 19 अप्रैल को शाम 5:30 से लेकर शाम 7:30 बजे तक लाइव देख पायेंगे.। इसका रिपाट टेलीकास्ट 19 अप्रैल रात 8:00 से लेकर रात 10:00 तक प्रसारित होगा।  इस कार्यक्रम को आप VH1 India, Comedy Central India, Colors Infinity, VOOT पर देख पायेंगे. वहीं रात 8:00 से लेकर रात 10:00 बजे आप इसे ony PIX, AXN, SonyLIV (OTT) पर भी देख सकते हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण अलीबाबा, अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी किया जाएगा।

यह एक मेगा लाइव स्ट्रीम कॉन्सर्ट है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व वाले कोविड-19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में अपना सहयोग देने और दुनियाभर के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement