शमा सिंकदर को भविष्य में अच्छे ऑफर्स मिलने की उम्मीद
बॉलीवुड | 26 May 2018, 2:15 PMशमा सिंकदर वर्ष 2016 में आई अपने वेब फिल्म 'सेक्साहोलिक' में बेहद बोल्ड अंदाज से वापसी करने बाद से ही सुर्खियों में आ गई हैं। शमा का कहना है कि वह अपने करियर में जहां हैं उससे खुश और संतुष्ट हैं। धारावाहिक 'ये मेरी लाइफ है' की पूजा के रूप में पहचानी जाने वाली शमा ने 'प्रेम अगन' के साथ वर्ष 1998 में बॉलीवुड में कदम रखा और वर्ष 1999 में सुपरस्टार आमिर खान अभिनीत 'मन' में भी दिखाई दी थीं।