Thursday, May 09, 2024
Advertisement

विवाद के बाद Adipurush के डायरेक्टर और मनोज मुंतशिर के बीच तकरार? जानें पूरा मामला

फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर मनोज मुंतशिर लगातार सफाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि वो माफी नहीं मांगेंगे। साथ ही कहा कि उनसे किए जा रहे सवाल डायरेक्टर ओम राउत से होने चाहिए।

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie
Published on: June 19, 2023 11:24 IST
Adipurush, Adipurush director, manoj muntashir- India TV Hindi
Image Source : DESIGN PHOTO 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत और मनोज मुंतशिर।

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग और सीन्स को लेकर बवाल मचा हुआ है। लोग फिल्म के निगेटिव रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच कई बड़े स्टार्स भी 'आदिपुरुष' के मेकर्स की क्लास लगाने के लिए तैयार हो गाए हैं। इस सब के बीच मनोज मुंतशिर का बयान लगातार सामने आ रहा है, जिसे देखकर उनके और डायरेक्टर ओम राउत के बीच की तकरार सबके सामने आ रही है। 

मनोज - राउत के बीच खिटपिट?

मनोज मुंतशिर 'आदिपुरुष' के खराब डायलॉग्स को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो इसे लेकर मीडिया में सफाई भी दे रहे हैं। मनोज मुंतशिर इंटरव्यूज के दौरान खराब डायलॉग्स का ठीकरा डायरेक्टर ओम राउत के सिर मड़ रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने वैसे ही डायलॉग्स लिखे जैसे उन्हें डायरेक्टर ओम राउत ने लिखने को कहे थे। ऐसे में सारे सवाल उनसे पूछे जाने चाहिए और वो किसी चीज के लिए जवाबदेह नहीं हैं। मनोज मुंतशिर के पल्ला झाड़ने वाली ये हरकत साफ जाहिर कर रही है कि उनके और ओम राउत के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं। 

मनोज ने कहा कि ओम राउत से करें सवाल
एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू के दौरान जब मुंतशिर से पूछा गया कि निर्माताओं को भगवान लक्ष्मण को विभीषण की पत्नी से संजीवनी बूटी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले दृश्य को शामिल करने का विचार कैसे आया तो लेखक ने कहा कि कैरेक्टर और इतिहास से जुड़े सारे सवाल आपको डायरेक्टर ओम राउत से पूछने चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा, 'कहानी और संवादों के बीच यही संबंध है... संवाद कहानियों के लिए लिखे जाते हैं और कहानी के बिना संवादों का कोई उद्देश्य नहीं है।'

माफी नहीं मांगेंगे मनोज
मनोज से जब पूछा गया, 'क्या आप बिना जांचे-परखे संवाद लिखते हैं?' इसके जवाब में मनोज मुंतशिर ने कहा, 'यह टीम वर्क है और मैंने ओम राउत पर पूरी तरह भरोसा किया। मेरी धारणा यह थी कि अगर ओम राउत इस कहानी को दिखा रहे हैं तो उनके पास सारे फैक्ट्स होंगे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या आप माफी मांगेगे? तो इसके जवबा में मनोज मुंतशिर ने कहा, 'मैं माफी बिल्कुल नहीं मांगूंगा। माफी से बड़ी भी कई चीजें हैं। जब आप माफी मांगते हैं तो अगली गलती की तैयारी शुरू कर देते हैं। मैं सुधार अपने एक्शन्स में करूंगा।'

रामायण से प्रेरित है फिल्म
आगे मनोज ने कहा, 'हमारी कहानी सिर्फ रामायण से प्रेरित है। हमारी फिल्म का टाइटल ही आदिपुरुष है। इसे रामायण के युद्ध कांड से लिया गया है। हमने पूरी रामायण नहीं दिखाई है। जब हम आदिपुरुष के बारे में बात कर रहे हैं, जो रामायण से प्रेरित है तो पटकथा और कहानी के बारे में मुझसे कोई सवाल नहीं किया जाना चाहिए। केवल संवादों के बारे में उत्तर दे सकता हूं। फिल्म के निर्माताओं और मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि जो संवाद आपको पसंद नहीं आएं, इसलिए उन्हें बदला जाएगा।'

मनोज ने ट्वीट कर किया ऐलान
बता दें, बीते दिन ट्वीट कर के मनोज मुंतशिर ने सफाई दी थी। सोशल मीडिया पर मनोज ने कहा था कि फिल्म के डायलॉग एक हफ्ते के अंदर फिल्म मेकर्स ने बदलने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा, 'ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्री राम आप सब पर कृपा करें!'

ये भी पढ़ें: वाइन पीते हुए शादी के लिए तैयार हुईं सनी देओल की बहू दृषा अचार्या, Video में दिखा सुपर कूल अवतार!

सनी देओल के बेटे के रिसेप्शन में दीपिका का हाथ थामे पहुंचे रणवीर, ट्रोलर्स ने कह दिया बोरिंग कपल!

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement