Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ABCD के बाद अब डांस पर आ रही एक और शानदार फिल्म, ट्रेलर में दिखी डांसर्स की जिंदगी की कड़वी सच्चाई

ABCD के बाद अब डांस पर आ रही एक और शानदार फिल्म, ट्रेलर में दिखी डांसर्स की जिंदगी की कड़वी सच्चाई

डांस पर बनी एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म का नाम है मूनवॉक और रविवार को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 11, 2025 16:31 IST, Updated : May 11, 2025 16:31 IST
Moonwalk
Image Source : INSTAGRAM मूनवॉक

बॉलीवुड में डांस पर बनी कई कहानियों ने लोगों का दिल बहलाया है। अभी भी डांस पर बनी फिल्में और डांसर्स की असल जिंदगी की कहानियां काफी लुभाती रहती हैं। बीते दिनों वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'एबीसीडी-2' भी लोगों को खूब पसंद आई थी। इसके बाद अब डांस पर बनी एक और फिल्म रिलीज की तैयारी कर रही है। इस फिल्म का नाम है 'मूनवॉक' और इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दिख रहा है कि डांस और उसे जीने वाले कलाकारों की जिंदगी में कैसा तूफान आ सकता है। इस फिल्म में 100 न्यूकमर्स को कास्ट किया गया है। 

माइकल जैक्शन को दिया ट्रब्यूट

फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में फिल्म की कहानी की भी झलक देखने को मिल रही है। कहानी में उन युवा डांसर्स की जिंदगी की झलकियां देखने को मिलती हैं जहां सपनों का द्वंद होता है। इतना ही नहीं इस युवा डांसर्स के सपने और असल जिंदगी की आर्थिक हकीकतों के बीच चढ़ती जवानी की रंगीनियत भी दिखती है। फिल्म का नाम दुनिया के सबसे मशहूर डांसर माइकल जैक्शन के फेमस स्टाइल मूनवॉक पर रखा गया है। ट्रेलर लोगों को पसंद आया है। अब देखना होगा कि ये फिल्म अपने डांस और कहानी के भाव से कितने लोगों के दिलों में उतर पाती है। 

एके विनोद ने डायरेक्ट की है फिल्म

बता दें कि फिल्म को डायरेक्टर एके विनोद ने बनाया है। फिल्म की कहानी सुनील गोपालकृष्णम ने लिखी है। इसके साथ ही कहानी के को-राइटर मेथ्यू वर्गिस रहे और डायरेक्टर के विनोद रहे हैं। फिल्म में मीनाक्षी रवींद्रन, तुषार पिल्लाई, नैनिता मारिया जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म सपनों की बात करती हैं साथ ही कला और कलाकार की जिंदगी के भावों को भी दर्शाती है। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी दे दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले डांस पर बनी कुछ फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की बल्कि कहानी ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई। बॉलीवुड की कई फिल्मों में डांस और डांस के कॉम्पटीशन को दिखाया जा चुका है। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एबीसीडी-2 लोगों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई करने में सफल रही थी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement