
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हमेशा अपनी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने में कायमाब हुए हैं। उन्होंने लोगों को बड़ी ही सरलता से हंसाया है। अब एक बार फिर वो कई कॉमेडी रिलीज के लिए तैयार हैं। बैक-टू-बैक कॉमेडी करते उन्हें दर्शक एक बार फिर देख सकेंगे। फिलहाल इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काईफोर्स' के प्रमोशन्स में लगे हुए हैं। इस फिल्म में वो एयरफोर्स अफसर के रोल में नजर आने वाले हैं। इसी के प्रचार के बीच ही एक्टर ने कल्ट फ्रैंचाइजी 'भूल भुलैया' के दूसरे और तीसरे सिक्वल पर बात की और बताया कि वो इसका हिस्सा क्यों नहीं थे। अक्षय ने यह भी साझा किया कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सामाजिक कारणों पर आधारित फिल्में चुनीं क्योंकि उनका दिमाग ऐसी स्थिति में था जिसने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।
क्यों नहीं थे फिल्म का हिस्सा
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में दर्शकों में बैठे एक प्रशंसक ने अक्षय कुमार से पूछा कि वह भूल भुलैया 2 और 3 का हिस्सा क्यों नहीं थे। शख्स ने ये भी कहा कि उनके न होने के चलते उसने आज तक ये दोनों ही फिल्में नहीं देखीं। इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, 'बेटा, मुझे निकाल दिया था। बस इतना ही।' साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में थे। इसे प्रियदर्शन ने निर्देशित किया था और यह 1993 की मलयालम भाषा की फिल्म 'मणिचित्राथज़ू' की रीमेक थी। साल 2022 में 'भूल भुलैया 2' रिलीज हुई और इसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में थे। तीसरी किस्त 2024 में रिलीज हुई थी और इसमें कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी थीं। तीनों ही फिल्मों सुपरहिट रही हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अगली बार 'स्काई फोर्स' में नजर आएंगे जो 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसमें वह एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका में हैं जो कई सैनिकों की मौत के बाद बदला लेने के मिशन पर निकलता है। संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित हाई-स्टेक थ्रिलर, लुभावने हवाई युद्ध, तीव्र एक्शन दृश्यों और भारतीय सैनिकों की बहादुरी को प्रदर्शित करने वाली एक मनोरंजक कहानी दिखाने की तैयारी में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ न्यूकमर वीर पहाड़िया लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वीर भी एक IAF अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में सारा अली खान भी हैं, जो वीर पहाड़िया की पत्नी के किरदार में दिखेंगे। निम्रत कौर भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। एक बार फिर वो अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाएंगी
इन फिल्मों में आएंगे नजर
इसके अलावा अक्षय कुमार के पास पाइपलाइन में कई और फिल्में भी हैं। 'वेलकम टू द जंगल', 'कनप्पा', 'हेरा फेरी 2', 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3' जैसी कई फिल्मों में एक्टर जल्द नजर आएंगे। इसके अलावा भी एक्टर के पास कई और फिल्में हैं, जिसकी तैयारी वो लगातार कर रहे हैं।