Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आलिया भट्ट से भी ज्यादा हसीन हैं नीली आंखों वाली मौसी, एक पल के लिए भी नहीं हटेगी नजर, 'जेम्स बॉन्ड' में कर चुकी हैं काम

आलिया भट्ट से भी ज्यादा हसीन हैं नीली आंखों वाली मौसी, एक पल के लिए भी नहीं हटेगी नजर, 'जेम्स बॉन्ड' में कर चुकी हैं काम

आलिया भट्ट के परिवार के ज्यादातर लोगों से तो आप परिचित हैं, लेकिन क्या आप उनकी मौसी को जानते हैं, जो बेहद हसीन हैं और अपनी नीली आंखों से किसी का भी दिल चुरा लेती हैं। चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 02, 2025 09:52 am IST, Updated : Nov 02, 2025 09:52 am IST
tina soni shaheen alia bhatt- India TV Hindi
Image Source : TINALA13/INSTAGRAM टीना, सोनी, शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट।

आलिया भट्ट एक फिल्मी परिवार से आती हैं। उनकी मां सोनी राजदान फेमस हीरोइन थी और पिता महेश भट्ट जाने-माने निर्देशक और प्रोड्यूर हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बहन पूजा भट्ट भी नामी एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं, लेकिन क्या आप आलिया भट्ट की खूबसूरत मौसी के बारे में जानते हैं, आलिया से भी ज्यादा हसीन हैं और इतना ही नहीं वो अपनी नीली आंखों से लोगों का दिल जीत लेती हैं। आलिया की मौसी न सिर्फ खूबसूरती में किसी से पीछे हैं, बल्कि वो भी फिल्मी दुनिया का जाना-माना चेहरा रही हैं। वो अब कहां हैं और क्या करती हैं जानें।

मॉडल थीं आलिया की मौसी

1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में टीना राजदान मॉडलिंग की दुनिया में सक्रिय थीं। वो एक फेमस मॉडल थीं, जिन्हें न सिर्फ रैप पर बल्कि कई ब्रांड के चेहरे के रूप में देखा गया था। वो भारतीय फैशन और विज्ञापन उद्योग में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति के लिए जानी जाती थीं। टीना की परवरिश दो अलग-अलग माहौल के बीच हुई। उनके पिता कश्मीरी पंडित थे। भारतीय वास्तुकार नरेंद्र नाथ राजदान की बेटी के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। टीना की मां भारतीय नहीं बल्कि जर्मन थी। वो नर्सरी स्टूल में टीचर थीं और उनका नाम गर्ट्रूड होलजर है। माता-पिता दोनों ही अलग-अलग कलचर से आते थे, इसलिए बहुसांस्कृतिक परिवेश उनका पालन पोषण हुआ।

यहां देखें पोस्ट

परिवार में मिला कैसा माहौल

कम उम्र से ही टीना अलग-अलग सांस्कृतिक प्रभावों के संपर्क में रहीं और उन्हें समझने लगीं। उन्होंने छोटी उम्र में ही मॉडलिंग करियर अपनाया और जल्द ही प्रीमियर फैब्रिक्स और थ्रिल कोला जैसे ब्रांडों के विज्ञापनों में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं। अपने मॉडलिंग करियर के अलावा, टीना ने जेम्स बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपसी (1983) में भी छोटी भूमिका भी निभाई, जहां वह अन्य मॉडलों के साथ पारंपरिक गणगौर नाव चलाती दिखाई दीं। वो कई फिल्मों के प्रोडक्शन से भी जुड़ी रही हैं। फिल्मों के प्रोडक्शन मैनेजमेंट का हिस्सा रहते हुए उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं।

टीना के परिवार में कौन-कौन?

टीना ने विदेशी मूल के शख्स से शादी की थी। उनके दो बेटे हैं जो विदेश में ही रहते हैं। एक बेटे का नाम नील हर्ट्ज है और दूसरे बेटे का नाम जान हर्ट्ज है। टीना अपने परिवार के साथ काफी वक्त बिताती हैं। उनका काफी वक्त भारत में भट्ट फैमिली के साथ भी गुजरता है। वो उनके हर खास मौके पर मौजूद रहती हैं। आलिया भट्ट की प्राइवेट वेडिंग में भी वो शामिल हुई थीं। वो अक्सर अपनी बहन सोनी राजदान के साथ नजर आती हैं। हाल ही में वो महेश भट्ट और सोनी राजदान के साथ डिनर पर स्पॉट की गईं।

यहां देखें पोस्ट

अब क्या करती हैं टीना?

टीना अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं और वो मॉडलिंग भी छोड़ चुकी हैं। वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं। अब उन्होंने अलग फील्ड में अपना नाम बना लिया है। वो एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपने काम की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। टीना सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव हैं, जहां उनकी झलकियों के साथ परिवार की भी खूबसूरत झलकियां देखने को मिल जाती हैं। आज भी टीना बेहद खूबसूरत लगती हैं और उनकी नीली आंखें लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: शोहरत के लिए तरसा 9 साल, अब 'दीवानियत' दिखाकर बनाया लड़कियों को दीवाना, कभी 10 रुपये की दिहाड़ी पर करता था काम

किसी ऐरे-गैरे खानदान से नहीं हैं शाहरुख खान, देश के पहले शिक्षा मंत्री के खिलाफ पिता लड़े थे चुनाव

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement