बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई 'महावतार नरसिम्हा' का जलजला देखने को मिल रहा है। होम्बले फिल्म्स की इस लेटेस्ट पेशकश ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ये एक एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसकी कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा ने ऐसा प्रदर्शन दिखाया कि रिलीज के 6 दिनों के अंदर ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। इस बीच एक नई फिल्म के ऐलान ने दर्शकों को खुश कर दिया है। अंसुमन सिंह फिल्म्स क्रिएशन (ASFC) ने हाल ही में 'अहिरावण' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया, जिससे पता चलता है कि पौराणिक डर फिर से जिंदा होने वाला है।
अहिरावण के फर्स्ट लुक पोस्टर ने खींचा लोगों का ध्यान
सोशल मीडिया पर 'अहिरावण' का फर्स्ट लुक देखकर ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। मेकर्स का दावा है कि ये एक ऐसी फिल्म होगी जो न सिर्फ़ डराएगी बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देगी। 'अहिरावण' के साथ भारतीय सिनेमा में पहली बार एक ऐसा किरदार सामने आ रहा है, जो अब तक इतिहास की परछाइयों में छिपा हुआ था। रावण का रहस्यमयी और खौफनाक भाई "अहिरावण"।
सामान्य हॉरर फिल्म नहीं होगी अहिरावण
यह कोई साधारण हॉरर फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक महाकाव्यिक टकराव है, जहां अंधकार और दिव्यता के बीच युद्ध छिड़ने वाला है। यह कहानी उन शास्त्रों से बाहर निकलती है जो अब तक सिर्फ़ किताबों और किवदंतियों में दबी हुई थी। इस रहस्य और भय से भरी फिल्म के निर्देशक राजेश आर. नायर हैं। इसके निर्माता अंसुमन सिंह, समीर आफताब और सह-निर्माता प्रीति शुक्ला हैं। वहीं फिल्म के लेखक प्राणनाथ एवं राजेश आर. नायर हैं।
'अहिरावण' की कहानी का आधार
इस फिल्म की कहानी एक आधुनिक भारतीय गांव में रची गई है, जहां हर गली एक अनकही कहानी है, हर मंदिर एक भूली हुई बलि का गवाह है और हर घर के अंदर एक छुपा हुआ डर सांसें ले रहा है। यह फिल्म सिर्फ डर को डराने की नहीं बल्कि भीतर के दबे हुए सवालों को जगाने की एक पुरजोर कोशिश है।