Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. डेब्यू करते ही मशहूर हुई एक्ट्रेस, देखा शाहरुख जैसा स्टारडम तो लगने लगा डर, बोली- 'दाऊद जैसे लोग...'

डेब्यू करते ही मशहूर हुई एक्ट्रेस, देखा शाहरुख जैसा स्टारडम तो लगने लगा डर, बोली- 'दाऊद जैसे लोग...'

1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' से मशहूर हुईं अनु अग्रवाल ने हाल ही में बॉलीवुड से जुड़े कई खुलासे किए। अभिनेत्री ने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उन्हें अकेले रहने से डर लगने लगा।

Written By: Priya Shukla
Published : May 19, 2025 9:27 IST, Updated : May 19, 2025 9:33 IST
anu aggarwal
Image Source : INSTAGRAM आशिकी रिलीज होते ही मशहूर हो गई थीं अनु अग्रवाल

अनु अग्रवाल 90 के दशक की उभरती हीरोइनों में से एक थीं। 1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' से अनु अग्रवाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। फिल्म के साथ-साथ फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए। आशिकी फिल्म के गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। आशिकी रिलीज होने के बाद उस दौर में अनु अग्रवाल सबसे चर्चित एक्ट्रेस बन गईं और हर कोई उनके साथ काम करना चाहती था। इस अनु अग्रवाल ने अपनी डेब्यू फिल्म, करियर और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में बात की और साथ ही उस दौर में बॉलीवुड के अंडरवर्ल्ड के साथ गहरे संबंधों का भी खुलासा किया।

बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड से मिलती थी फंडिंग- अनु अग्रवाल

पिंकविला के साथ बातचीत में अनु अग्रवाल ने बताया कि उस समय फिल्मों को ज्यादातर फंडिंग अंडर-द-टेबल डील के जरिए दाऊद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन से मिलती थी। अनु ने उस जबरदस्त शोहरत के बारे में भी बात की, जिसके चलते वह लाइमलाइट से दूर चली गईं। अनु अग्रवाल ने बताया कि 90 के दशक में बॉलीवुड को ज्यादातर फंडिंग अंडरवर्ल्ड से मिलती थी। अभिनेत्री ने कहा- 'इस पर दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों का राज था। फिल्म इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था। यह पूरी तरह से अलग परिदृश्य था।'

स्टारडम से लगने लगा था डर

आशिकी की सफलता के बाद मिले स्टारडम के बारे में बात करते हुए अनु ने कहा- 'उस समय मेरे लिए अकेले घूमना और अकेले रहना… मेरी बिल्डिंग के नीचे फैंस की भीड़ लगी होती थी। सौभाग्य से, यह एक MLA-MP बिल्डिंग थी, इसलिए हमारे पास पुलिस सुरक्षा थी। यह पागलपन था। लोग मेरी बिल्डिंग को देखने के लिए देशों से उड़ान भरते थे, ठीक वैसे ही जैसे आज शाहरुख खान के लिए लोग क्रेजी हैं। शाहरुख मेरे पड़ोसी हैं और मेरे साथ भी यही होता था और मैं इससे भागती थी। प्रसिद्धि का यह दौर मेरे लिए जश्न मनाने के बजाय घुटन भरा हो गया था'

आशिकी के लिए अब तक नहीं मिली पूरी फीस

इसी बीच अभिनेत्री ने ये भी बताया कि महेश भट्ट के निर्देशन में बनी आशिकी की रिलीज को 35 साल गुजर जाने के बाद भी अब तक उन्हें उनकी पूरी फीस नहीं मिली है। बातचीत के दौरान जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसी किसी परिस्थिति का सामना किया है, जब मेकर्स ने अपना वादा पूरा ना किया हो। जवाब में अनु अग्रवाल ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- 'मुझे आज तक आशिकी के पूरे पैसे नहीं मिले। मुझे मेरी फीस के सिर्फ 60 प्रतिशत ही मिले थे, 40 प्रतिशत अब भी बाकि हैं। लेकिन, कोई बात नहीं। ठीक है यार, मैं इससे कहीं ज्यादा कमाती हूं... मैंने मॉडलिंग में बहुत कुछ कमाया है। मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई। मैं भारत की पहली अभिनेत्री ब्रांड एंबेसडर में से एक हूं। उस टाइम एक्टर नहीं होते थे, सिर्फ क्रिकेट के ही होते थे। तो ठीक है यार, ये मेरी गिफ्ट है उनको।'

ब्लॉकबस्टर थी आशिकी

बता दें, 1990 में रिलीज हुई आशिकी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। ये बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक रोमांटिक म्यूजिकल्स में से एक है। महेश भट्ट द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म से अनु अग्रवाल और राहुल रॉय ने अपना डेब्यू किया था। इसके बाद अनु अग्रवाल गजब तमाशा, किंग अंकल और रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ जैसी फिल्मों में नजर आईं। लेकिन, 1999 में अभिनेत्री एक जानलेवा कार दुर्घटना का शिकार हो गईं, जिसके बाद वह शोबिज की दुनिया से दूर चली गईं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement