गोवा के उत्तरी इलाके में नाइट क्लब में आग लगने का डरावना वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस और गाने के बीच अचानक छत में आग की लपटें नजर आती हैं और चंद सेकेंड के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। उत्तरी गोवा के अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में भीषण आग लगी थी। सूत्रों के अनुसार, यह फुटेज क्लब की पहली मंजिल का है, जिसे घटना के दौरान मौजूद एक पर्यटक ने रिकॉर्ड किया था।
वीडियो में एक महिला डांस करती नजर आ रही है और अचानक छत में आग की लपटें दिखाई देती हैं। गाना तुरंत बंद हो जाता है और लोग "आग लग गई!" चिल्लाते हैं और भागने के लिए दौड़ पड़ते हैं। धुएं से इलाका भर जाता है और लोग परिसर से बाहर निकलने के लिए धक्का-मुक्की करते हैं, जिससे भगदड़ जैसा माहौल बन जाता है।
आग लगने से 25 लोगों की मौत
नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार टूरिस्ट और 14 कर्मचारी शामिल हैं। अन्य शवों की पहचान की जा रही है। अधिकतर मौतें धुएं में दम घुटने से हुई हैं। बताया जा रहा है कि क्लब के दरवाजे छोटे होने के कारण लोग समय रहते भाग नहीं पाए। कुछ लोग भागने के लिए पहले फ्लोर में चले गए और वहीं फंस गए। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत इस घटना की मजिस्ट्रेट लेवल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
सभी क्लबों की जांच होगी
बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने गोवा के सभी नाइट क्लबों की सुरक्षा ऑडिट की बात कही है। वहीं, सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि क्लब में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन सही तरीके से नहीं हो रहा था। उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिन्होंने लापरवाही करते हुए क्लब चलाने की अनुमति दी। क्लब के एक गार्ड ने बताया कि यहां डीजे और डांसर आने वाले थे और भारी भीड़ होने वाली थी। अगर पूरी भीड़ होने के बाद हादसा होता तो मृतकों की संख्या और ज्यादा हो सकती थी।
(इनपुट- सुशील शुक्ला)
यह भी पढ़ें-