Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोफ्रा आर्चर ने फेंकी 150 KMPH वाली बाउंसर, गुस्से से आग बबूला हुए स्टीव स्मिथ, मैदान पर जमकर हुई बहस

जोफ्रा आर्चर ने फेंकी 150 KMPH वाली बाउंसर, गुस्से से आग बबूला हुए स्टीव स्मिथ, मैदान पर जमकर हुई बहस

स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के साथ बहस करते हुए नजर आए। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 07, 2025 04:40 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 06:22 pm IST
स्टीव स्मिथ और जोफ्रा...- India TV Hindi
Image Source : AP स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी मात दी। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है। इस टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच काफी बहस देखने को मिली। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों प्लेयर्स के बीच ये बहस मुकाबले के आखिरी पल में हुआ, जब ये मैच खत्म होने वाला था।

स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच हुई कहासुनी

इंग्लैंड की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 9वां ओवर जोफ्रा आर्चर डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका लगाया। इस चौके के बाद आर्चर काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने अगली ही बॉल 150 KMPH की गति से बाउंसर फेंकी। इस गेंद पर स्टीव स्मिथ अपरकट शॉट खेलना चाहते थे लेकिन यहां उनके बल्ले और गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ। इसके बाद अगली गेंद भी आर्चर ने लगभग 150 KMPH की रफ्तार से फेंकी थी, यहां स्मिथ ने चौका लगाया और उसकी अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। इस तरह उन्होंने दो गेंदों पर 10 रन बटोरे। जिस गेंद पर स्मिथ ने सिक्स लगाया उसकी रफ्तार भी 151 KMPH की थी। वहीं छक्का लगाने के बाद स्मिथ ने आर्चर से कहा कि जब तुम कुछ कर नहीं सकते तब बाउंसर फेंकेते हो चैम्प।

2019 एशेज में भी दोनों प्लेयर्स के बीच हुआ था ऐसा

आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर की राइवलरी काफी पुरानी है। साल 2019 में खेली गई एशेज सीरीज के दौरान आर्चर ने स्मिथ को काफी परेशान किया था। उस सीरीज के एक मैच में आर्चर ने स्मिथ के सिर पर गेंद मारी थी। तभी से ये दोनों एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी बन गए हैं। ऐसे में ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में एक बार फिर ये दोनों आमने-सामने हुए और टेस्ट मैच के अंत के ओवर्स के दौरान दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली।

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की दूसरी जीत

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच आठ विकेट से अपने नाम किया और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले दो टेस्ट मैचों में अब तक स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है और दोनों में उन्हें जीत मिली है। रेगुलर कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 65 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उनकी टीम ने 10 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मिथ ने नौ गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें:

'इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं', शादी की अटकलों पर स्मृति मंधाना ने लगाया विराम

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का बड़ा फैसला, अब इस टीम का थाम लिया हाथ

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement